Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPanchayat Season 3: OTT ने 'पंचायत' के भूषण को लंबे संघर्ष...

Panchayat Season 3: OTT ने ‘पंचायत’ के भूषण को लंबे संघर्ष के बाद बना दिया स्टार

Panchayat Season 3 : ग्राम पंचायत फुलेरा की राजनीति लोगों को पसंद आ रही है। भारतीय ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज पंचायत को दर्शकों ने काफी पसंद किया। लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत-3’ 28 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। पहले दो सीजन की तरह तीसरा सीजन भी काफी लोकप्रिय है। फुलेरा गांव, एक सचिव, प्रधान और गांव की राजनीति पर आधारित यह सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर सिंह, फैजल मलिक अहम भूमिका में हैं।

काफी मशूहर हुआ..देख रहा है बिनोद डायलॉग

इसके साथ ही एक किरदार है जो काफी मशहूर है, वो है भूषण। उनके डायलॉग ‘देख रहा है बिनोद’ पर सैकड़ों मीम्स भी बन चुके हैं। भूषण का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम दुर्गेश कुमार (Durgesh kumar ) है। ‘पंचायत’ में दुर्गेश कुमार द्वारा निभाया गया भूषण, फुलेरा गांव के शासकों का विरोध करने का एक कारण ढूंढ़ता है। मेकर्स ने इस किरदार को दूसरे सीजन में पेश किया, यह किरदार काफी लोकप्रिय हुआ। लेकिन दुर्गेश कुमार का इस स्टारडम तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा।

ये भी पढ़ेंः- Panchayat Season 3: खत्म हुआ इंतजार ! जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘पंचायत सीजन 3’

panchayat season 3: काफी मुश्किल भरा रहा अब तक का सफर 

बिहार के दरभंगा जिले में जन्मे दुर्गेश ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थिएटर की पढ़ाई के साथ ही वह एक स्कूल में पढ़ाते थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने फिल्म ‘हाईवे’ में एक छोटे से रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्हें काम तो मिला, लेकिन सभी रोल छोटे थे। यह दौर उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा।

दुर्गेश कहते हैं कि 2013 से 2022 तक के नौ सालों में वे हर ऑडिशन में फेल हुए। दुर्गेश ने कहा, “कास्टिंग डायरेक्टर कहते थे कि तुम्हारे अंदर टैलेंट है, लेकिन ऑडिशन में वह दिखता नहीं है।” इस मुश्किल दौर में काम नहीं मिल रहा था और पैसों की जरूरत थी, इसलिए दुर्गेश को सॉफ्ट पोर्न फिल्मों में काम करना पड़ा। दुर्गेश ने कहा था, “मैं एक्टिंग के बिना नहीं रह सकता, मुझे अपनी काबिलियत पता है और खुद पर भरोसा है, इसलिए जो भी मेरे सामने आया, मैंने किया।”

 कोरोना काल में दुर्गेश को मिला मौका 

इतने सालों तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार दुर्गेश को कोरोना काल में काम मिल ही गया। उन्हें ‘पंचायत-2’ में भूषण के रोल के लिए चुन लिया गया। अब तीसरे सीजन में भी दुर्गेश का रोल काफी बड़ा है। ओटीटी की वजह से काम मिलने पर दुर्गेश ने खुशी जताई है। अब हमें काम मिल रहा है, जो बड़ी बात है। वरना हम क्या करते, कोई हमें एक्शन शो में नहीं लेता। अच्छा लगता है कि कम से कम कॉमेडी हमें ऐसे मौके तो देती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें