spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यअमित शाह और नीतीश कुमार के बीच हुई बातचीत, जानें क्या हैं...

अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच हुई बातचीत, जानें क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित होने वाले हैं। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक गहमागहमी जारी है। दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना रवाना होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर लंबी बातचीत की। इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

पीएम से 35 मिनट तक हुई बातचीत

पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात और उसके कुछ घंटे बाद ही नीतीश कुमार की भाजपा के रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत मंगलवार को होने वाली मतगणना और चुनाव नतीजों के बाद सरकार गठन के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। अमित शाह से फोन पर बातचीत से कुछ घंटे पहले पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर 35 मिनट से ज्यादा समय तक बातचीत हुई थी।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट बने JDU नेता की हत्या, परिवार में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और अमित शाह दोनों को राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों की जानकारी दी। 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद हुए घटनाक्रम के मद्देनजर इस मुलाकात और बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार खुद इस बार 2019 का इतिहास नहीं दोहराना चाहते हैं।

2019  में मंत्रिमंडल गठन को लेकर नाराज थे नीतीश 

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने और बड़ी जीत हासिल करने के बावजूद नीतीश कुमार केंद्र में मंत्रिमंडल गठन को लेकर नाराज थे। भाजपा और जेडीयू दोनों ही इस बार 2019 के प्रकरण को दोहराने से बचना चाहते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस शीर्ष स्तरीय बैठक और बातचीत के दौरान बिहार और देश के राजनीतिक हालात, एग्जिट पोल के अनुमान और मंगलवार को आने वाले चुनाव नतीजों के साथ-साथ भविष्य में एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका और केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनने वाली सरकार के मंत्रिमंडल में जेडीयू की भागीदारी पर चर्चा हुई होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें