नई दिल्लीः देश में आपातकाल के आज 49 साल पूरे हो गए हैं। आज इमरजेंसी (emergency) की 50वीं सालगिरह है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इमरजेंसी 50वीं बरसी के मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो भारत के संविधान को कुचल दिया और आजादी को खत्म कर दिया। आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने देश को जेलखाने में बदल दिया था। कांग्रेस को संविधान के प्रति प्रेम जताने का कोई अधिकार नहीं है।
Emergency: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया था। आपातकाल (emergency) के काले दिन हमें याद दिलाते हैं कि कैसे कांग्रेस ने मौलिक स्वतंत्रता को नष्ट किया और भारत के संविधान को कुचल दिया, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है।” उन्होंने आगे खिला, “जिस मानसिकता के कारण आपातकाल लगाया गया था, वह आज भी इसे लगाने वाली पार्टी में जीवित है। वे संविधान के प्रति अपने तिरस्कार को छिपाते हैं। लेकिन भारत की जनता उनकी हरकतों को समझ चुकी है और इसीलिए उन्होंने उन्हें बार-बार नकार दिया है।
Those who imposed the Emergency have no right to profess their love for our Constitution. These are the same people who have imposed Article 356 on innumerable occasions, got a Bill to destroy press freedom, destroyed federalism and violated every aspect of the Constitution.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2024
ये भी पढ़ेंः-इमरजेंसी को PM Modi ने बताया लोकतंत्र पर ‘काला धब्बा’…जानें अपने संबोधन में क्या कुछ कहा
राजनाथ और अमित शाह ने भी किया हमला
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का देश में लोकतंत्र की हत्या और बार-बार उस पर हमला करने का लंबा इतिहास रहा है। साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस के द्वारा लगाया गया आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है। साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस के द्वारा लगाया गया आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
अहंकार में डूबी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने एक परिवार के सत्ता सुख के लिए 21 महीनों तक देश में सभी… pic.twitter.com/puZbzdGdzp
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2024
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय है, जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता।
आज के ठीक 49 साल पहले भारत में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाया गया था। आपातकाल हमारे देश के लोकतंत्र के इतिहास का वह काला अध्याय है जिसे चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता। सत्ता के दुरुपयोग, और तानाशाही का जिस तरह खुला खेल उस दौरान खेला गया, वह कई राजनीतिक दलों की…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 25, 2024
उन्होंने कहा, ‘उस दौरान जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग और तानाशाही का खुला खेल खेला गया, वह लोकतंत्र के प्रति कई राजनीतिक दलों की प्रतिबद्धता पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।’
June 25, 1975- this is the day the Congress Party's politically driven decision to impose a state of emergency shook the very pillars of our democracy and tried to trample over the Constitution given by Dr. Ambedkar.
During this period, those who today claim to be guardians of…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 25, 2024
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा कि आज जो लोग भारतीय लोकतंत्र के रक्षक होने का दावा करते हैं, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उठने वाली आवाजों को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला करने के लिए आपातकाल का हवाला दिया और लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि ऐसी स्थिति कभी न दोहराई जाए।