Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसाइबर ठगों ने बुजुर्ग को Digital Arrest कर ऐंठे एक लाख, फोन...

साइबर ठगों ने बुजुर्ग को Digital Arrest कर ऐंठे एक लाख, फोन कर दी थी ये धमकी

जयपुरः साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर बजाज नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग को डिजिटली गिरफ्तार (Digital Arrest) कर आठ लाख रुपए ऐंठ लिए। साइबर अपराधी बुजुर्ग को एक घंटे तक वीडियो कॉल पर डिजिटली गिरफ्तार कर धमकाते रहे।

घर पर अचानक आया फोन

पीड़ित ने थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। थानाधिकारी ममता मीना ने बताया कि बजाज नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग ने मामला दर्ज कराया कि 15 नवंबर को वह घर पर अपने कमरे में बैठा था। दोपहर करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। उसने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज होने की बात कही। उसे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार करने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ेंः-Maharashtra Assembly Election: MVA के कई दिग्गज नेता पराजित, EVM पर फोड़ा ठीकरा

पीड़ित ने दर्ज कराया मामला

करीब 1 घंटे तक वीडियो कॉल पर डिजिटली गिरफ्तार रखकर डराया-धमकाया गया। साइबर अपराधी ने उसके बैंक खाते की जानकारी लेकर गिरफ्तार करने की धमकी दी। धमकाकर बैंक खाते से 7.90 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। कुछ दिन बाद जब परिजनों को जानकारी दी तो उन्हें साइबर ठगी का पता चला। शुक्रवार को पीड़ित ने बजाज नगर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। डिजिटल अरेस्ट के जरिए 8 लाख रुपए निकाले गए हैं। पीड़ित के बयान दर्ज कर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कॉल करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर और बैंक खाते के बारे में भी जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें