Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRaveena Tandon ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, ब्लैक आउटफिट में ढ़ाया कहर 

Raveena Tandon ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, ब्लैक आउटफिट में ढ़ाया कहर 

Raveena Tandon Look : फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री रवीना टंडन की खूबसूरती का पैमाना तय करना उनके फैंस के लिए काफी मुश्किल काम है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट थ्रोबैक तस्वीरों की सीरीज शेयर की है। इसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री के लिए तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें        

इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरों की सीरीज शेयर कर रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा “पुरानी तस्वीरें, फरवरी 2024” शेयर की गईं 12 तस्वीरों में से हर एक कमाल की है, जिसमें वह ना केवल गॉर्जियस बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लग रही हैं। रवीना की यह तस्वीरें साबित करती हैं कि, एज केवल नंबर है।

ब्लैक आउटफिट में ढ़ाया कहर 

अभिनेत्री की सभी तस्वीरें ब्लैक आउटफिट में हैं और उनकी ब्लैक ब्यूटी तस्वीरों पर फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी बढ़ चढ़कर लाइक-कमेंट करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट पर फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने रवीना की तारीफ कर कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी डाला। एक फैन ने लिखा “वाह, चार्मिंग।” एक अन्य ने लिखा “आप एवरग्रीन हैं।” दूसरे ने लिखा “आप स्टनिंग हैं।”

इस बीच बता दें कि, रवीना टंडन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर लुक में रवीना तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले हाल ही में अभिनेत्री ने कॉटन सलवार सूट में कई तस्वीरें क्लिक कराईं और फैंस के साथ सादगी भरे लुक की तस्वीरें शेयर कीं।

ये भी पढ़ें: Dehradun News : अडानी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष, मोदी सरकार का फूंका पुतला

Raveena Tandon Look : अजय देवगन के भांजे के साथ नजर आएंगी रवीना की लाड़ली   

रवीना टंडन हाल ही में बेटी राशा थडानी के साथ झारखंड स्थित वैद्यनाथ बाबा का दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। अभिनेत्री ने द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन का संकल्प लिया है। इसी क्रम में वह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए हाल ही में पहुंची थीं। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ‘आजाद’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। फिल्म में राशा के साथ लीड रोल में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे। ‘आजाद’ का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें