Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगDelhi Water Crisis: सत्याग्रह के नाम पर ड्रामा कर रहीं आतिशी,...

Delhi Water Crisis: सत्याग्रह के नाम पर ड्रामा कर रहीं आतिशी, AAP नेता के अनशन पर BJP ने उठाए सवाल

Delhi Water Crisis, नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गहराते जल संकट को लेकर राजनीति चरम पर है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ( Atishi) जल संकट को लेकर आप नेताओं के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी हैं, जिस पर भाजपा ने आतिशी पर हमलावर हो गई है। भाजपा एक वीडियो जारी कर कहा कि आतिशी सत्याग्रह के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही हैं। एक तरफ जहां केजरीवाल अन्ना हजारे के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 घंटे सत्याग्रह करते थे, वहीं आतिशी रात 11 बजे के बाद गायब हो जाती हैं।

सत्याग्रह के नाम पर ड्रामा-बीजेपी

भाजपा नेता प्रवीण शंकर ने आतिशी पर हमला करते हुए कहा, “मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कई आंदोलन देखे हैं, कई सत्याग्रह देखे हैं, लेकिन आज हम एक अद्भुत सत्याग्रह देख रहे हैं। क्या यह सत्याग्रह दिल्ली के लिए पानी लाने के लिए है या पानी न मिल पाने का प्रायश्चित करने के लिए है। यह मैं भी नहीं समझ पा रहा हूं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि मुझे इस सत्याग्रह के बारे में ऐसी जानकारी मिली है, जो अगर मैं आपको बताऊं तो आप चौंक जाएंगे। मुझे जानकारी मिल रही है कि रात 11 बजे के बाद सभी सत्याग्रही गायब हो जाते हैं, जिसमें आतिशी भी शामिल हैं और अब जब मैंने सुबह 10:30 बजे वीडियो बनाया तो वहां कोई नहीं था।”

ये भी पढ़ेंः-आतिशी के अनशन स्थल पर नौकरी से निकाले गए बस मार्शलों ने खूब काटा बवाल

भाजपा नेता ने आगे कहा, “आतिशी जी, यह कैसा सत्याग्रह है? आपकी ही पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने अन्ना जी के साथ मिलकर आंदोलन किया था, वे एक मिनट के लिए भी मंच से गायब नहीं होते थे, यह कैसा सत्याग्रह है? यह कैसा झूठ है? आप आतिशी को धोखा किससे दे रहे हैं?”

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी की भूख हड़ताल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे दिखावा करार देते हुए कहा, “आतिशी जी की भूख हड़ताल केजरीवाल के ईमानदार होने के ढोंग से भी बड़ी नौटंकी है। अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठी आतिशी जी दोपहर और रात में गायब हो जाती हैं।”

पानी के लिए सत्याग्रह कर रही हैं आतिशी

गौरतलब है कि दिल्ली में पानी संकट को लेकर आतिशी (Atishi) दो दिन से सत्याग्रह कर रही हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हो रहे हैं। आप का आरोप है कि हरियाणा दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं करवा रहा है। अगर करवा रहा होता तो आज दिल्ली के लोगों को पानी के लिए नहीं तरसना पड़ता। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के लोगों को तो पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया करवाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार के संरक्षण में पल रहे वाटर टैंकर माफिया की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें