Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशMaharashtra: अमरावती में ट्रक से भिड़ी मिनी बस, 4 छात्रों की मौत

Maharashtra: अमरावती में ट्रक से भिड़ी मिनी बस, 4 छात्रों की मौत

मुंबई (Maharashtra): रविवार सुबह अमरावती जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नांदगांव-खांडेश्वर मार्ग पर शिंगणापुर के पास हुआ।

पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार को अमरावती से क्रिकेट खेलने के लिए 14 छात्र मिनी बस से यवतमाल जा रहे थे। अचानक शिंगणापुर के पास सामने से तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि ट्रक की स्पीड काफी तेज थी, जबकि बस साधारण स्पीड से जा रही थी।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक व मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बस से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: थाना प्रभारी पर लगा महिला को प्रताड़ित करने का आरोप, लाइन हाजिर

गांव के लोगों ने की मदद

शिंगणापुर गांव में हादसे की खबर सुनते ही लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे और छात्रों को बस से बाहर निकाला। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें