Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBareilly accident: सभी मृतकों का होगा डीएनए टेस्ट, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly accident: सभी मृतकों का होगा डीएनए टेस्ट, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly accident DNA test of all the dead

 

Bareilly accident बरेलीः जिले में शनिवार आधी रात को हुए एक सड़क हादसे में आठ लोगों की कार में जलकर मौत हो गई। मरने वालों की पहचान हो गई है। लेकिन शवों के जलने के कारण अभी तक यह पहचान नहीं हो पाई है कि शव किसका है, इसलिए अब सभी शवों की डीएनए जांच कराई जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में बहेड़ी थाना क्षेत्र के मीतापुर गांव निवासी फुरकान (25), जाम गांव निवासी मोहम्मद अय्यूब (35), सादाब (26), बाबू शामिल हैं। अली (41), मोहम्मद आरिफ। (30), मोहम्मद आसिफ (23), मोहम्मद आलिम (20) और मोहम्मद आसिफ (34)।

पांच शवों की डीएनएस जांच

उन्होंने बताया कि बरेली सड़क हादसे में मरने वालों के नाम सामने आ गए हैं। हादसे के बाद कार में आग लगने से सभी लोग पूरी तरह जिंदा जल गए। शव किसका है इसकी पहचान के लिए शवों का डीएनए कराया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक तीन शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि पांच शवों का डीएनए कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-गिरिराज सिंह बोले- देश को बांटने की कोशिश कर रहा INDIA गठबंधन

पुलिस विभाग से जानकारी मिली है कि बरेली-नैनीताल हाईवे पर बहेड़ी के जाम गांव से लोग देर रात बरेली के पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन में शादी में आए थे। रात को लौटते समय कार का टायर फट गया, जिससे कार डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई। तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। सेंट्रल लॉक की वजह से कार के अंदर से कोई बाहर नहीं आ सका और सभी की जलकर मौत हो गई। पुलिस और फायर कर्मियों को आग बुझाने में 45 मिनट लग गए। तब कहीं जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें