Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu-Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में घायल एक और जवान शहीद, सेना का सर्च...

Jammu-Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में घायल एक और जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir-Anantnag-Encounter

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में घायल एक और जवान शहीद हो गया। घायल सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। बुधवार को हुए हमले में सेना के मेजर आशीष ढौंचक, कर्नल मनप्रीत सिंह और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए। फिलहाल पूरे इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के कमांडो ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों से आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। ऑपरेशन में पैरा कमांडो ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

कोकरनाग के जंगल में छिपे है आतंकी

आपको बता दें कि अनंतनाग जिले (Anantnag Encounter) के कोकरनाग और आसपास के इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। यह एक सुदूर और पहाड़ी इलाका है। यह चारों ओर से घने जंगल से घिरा हुआ है। यह तीव्र ढलान वाली एक खड़ी पहाड़ी है। पहाड़ी ढलानों पर घने जंगलों का इस्तेमाल आतंकवादियों ने छिपने की जगह के रूप में किया है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ी के ऊपरी छोर पर सेना का कमांडो दस्ता उतारा गया है। यह क्षेत्र किश्तवाड़ को जोड़ने वाले सिंथन टॉप से भी जुड़ा हुआ है। यहां से सेना की एक टुकड़ी आतंकियों को घेरने के लिए आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें..अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, कर्नल-मेजर और DSP समेत 5 जवान शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार

लश्कर से जुटा हैं आतंकी उजैर खान

Rajouri-Encounter

गौरतलब है कि बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। आज इन जवानों का अंतिम संस्कार होना है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है।

फिलहाल मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। उजैर पर कई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें