Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs NEP: नेपाल के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में होंगे अहम...

IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में होंगे अहम बदलाव, जानें कब कैसे फ्री में देखें मैच

IND-vs-NEP-india-Playing-XI

IND vs NEP Playing XI : एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला आज भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मैच कैंडी के पल्‍लेकल इंटरनेशन क्रिकेट स्‍टेडियम में होगा। 2 सितंबर को खेला गया भारत का पहला मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था। आज का मैच भी उसी स्टेडिम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरे भारत की प्लेइंग इलेवन पर होंगी। हालांकि इस मैच के टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे, क्‍योंकि उनके घर नन्‍हे मेहमान का आगमन हुआ। ऐसे में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

माना जा रहा है कि नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं होगा। ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही मैदान में उतरेंगे. इसके बाद कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना भी लगभग तय है। श्रेयस अय्यर फिर से चौथे नंबर पर उतर सकते हैं जबकि ईशान किशन का भी पांचवें नंबर पर उतरना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या, सातवें नंबर पर रवींद्र जड़ेजा और आठवें नंबर पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ही खेलेंगे।

ये भी पढ़ें..Jasprit Bumrah के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्‍हा मेहमान, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव

टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में बदलाव तय है, क्योंकि जसप्रित बुमरा अपने बेटे के जन्म के कारण मुंबई में हैं। बुमराह की जगह मोहम्मद शमी की जगह पक्की मानी जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। आज शमी के साथ शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज का चयन हो सकता है।

कहां और कैसे देखें फ्री में लाइव मैच?

भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर किया जाएगा। भारत और नेपाल के बीच मैच को Disney Plus Hotstar के जरिए मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां आप इसे मोबाइल पर देख पाएंगे।

ये हो सकती है भारत की Playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें