Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP cabinet: मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना सहित इन 23 प्रस्तावों को मिली...

UP cabinet: मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना सहित इन 23 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

 

लखनऊः मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट के सामने 25 प्रस्ताव रखे गए।

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस प्रशिक्षण एवं इंटर्नशिप योजना में कोई भी स्नातक भाग ले सकता है। पहले केवल डिप्लोमा धारक ही पात्र थे, 9000/- मासिक देय

• क्षेत्रीय सहकारी डेयरी फेडरेशन को छह डेयरी प्लांट लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी, जिसमें गोरखपुर, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज, आजमगढ़, मुरादाबाद को दस साल की लीज पर दिया जाएगा।

•उत्तर प्रदेश जल निगम (शहरी) के वेतनमान 9300 -34800 ग्रेड पे 4200 तथा जूनियर इंजीनियर 9300 -34800 के वेतनमान में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के रिक्त पदों की कार्यवाही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराये जाने की मंजूरी। पिछले वर्षों में यह प्रक्रिया जल निगम द्वारा संचालित की जाती थी।

• मेरठ परिवहन निगम के बस अड्डे को घनी आबादी वाले क्षेत्र से स्थानांतरित करने की मंजूरी मिल गई है। इस प्रक्रिया से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

• उत्तर प्रदेश बायोडीजल के उत्पादन एवं बिक्री के संबंध में विनियमन प्रस्ताव को मंजूरी। इसके तहत बायोडीजल के निर्माण में अधिकतम 20 प्रतिशत मिश्रण किया जा सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

• अटल आवासीय योजना विद्यालयों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसमें मजदूरों के बच्चों के साथ-साथ कोरोना से प्रभावित बच्चों को भी पढ़ाने की मंजूरी दी गई है। इसका संचालन बीओसी (उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग) द्वारा किया जाएगा।

• अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अयोध्या बिल्वहरिघाट बंधा मार्ग (16.57 किमी) को फोरलेन करने की मंजूरी। यह मार्ग एनएच 27 के बिंदु 138 से दाहिनी ओर मुड़ेगा और दशरथ समाधि स्थल से जुड़ेगा, और एसएच (राज्य राजमार्ग) 30 के बिंदु 132 पर चार-लेन होगा। इसके चार-लेन निर्माण के साथ, निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय थीम अयोध्या के पार्क, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, भगवान राम की 251 फीट की प्रतिमा आदि को फोरलेन से जोड़ा जाएगा और बाईपास से भी जोड़ा जाएगा।

• स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन खरीदने को मंजूरी। साल 23-24 में 25 लाख स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे।

• आगरा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र पेरू के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना के संबंध में 10 हेक्टेयर भूमि चयन प्रस्ताव को मंजूरी। इससे पहले वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जा चुकी है। यह राज्य का दूसरा अंतरराष्ट्रीय केंद्र होगा। इसे आगरा के सिनारा इलाके में स्थापित किया जाएगा। 121 करोड़ रुपये खर्च होंगे ।

• महात्मा बुद्ध कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,कुशीनगर के निर्माण के लिए कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील स्थित बाबू केदार सिंह गन्ना संस्थान की 276 एकड़ 21 डिसमिल भूमि कृषि शिक्षा विभाग को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

•कानपुर मेट्रो निर्माण परियोजना के सम्बन्ध में कृषि विभाग की चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय की भूमि डिपो निर्माण हेतु उपलब्ध करायी गयी। कृषि विभाग द्वारा इसकी भरपाई करते हुए कानपुर-हमीरपुर रोड पर निचली गंगा नहर के किनारे स्थित चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय को कृषि विभाग की 15।69 हेक्टेयर भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-G-20: गुरुवार से वाराणसी में होगी CWG बैठक, जारी होगा विशेष डाक टिकट

• लखनऊ में कृषि रक्षा इकाई गोसाईंगंज की जर्जर इमारत को तोड़कर कृषि कल्याण केंद्र के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है।

• अमानगढ़, बिजनौर में टाइगर रिजर्व क्षेत्र के निकट पर्यटन सुविधाओं के लिए 5।76 हेक्टेयर बंजर भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है।

• योगी कैबिनेट ने बाल विकास परियोजनाओं के लिए संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में ई-पॉस मशीन के जरिए बाल पोषाहार वितरण को मंजूरी दे दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें