Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशगिरिराज सिंह ने बेगुसराय को दी योजनाओं की सौगात, इन क्षेत्रों की...

गिरिराज सिंह ने बेगुसराय को दी योजनाओं की सौगात, इन क्षेत्रों की बदलेगी की तस्वीर

minister-giriraj-singh

बेगुसराय : केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय के लिए छह करोड़ तीन लाख रुपये की 43 विकास योजनाओं की अनुशंसा की है। पत्र जिला योजना पदाधिकारी को भेज दिया गया है. गिरिराज सिंह ने बताया कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा के मंझौल कोल्ड स्टोरेज में साइलेज वेलन मशीन, सिउरी मध्य विद्यालय में सभागार विस्तार, श्री जगदंबी पुस्तकालय मंझौल में सभागार, दौलतपुर के चलकी में सभागार, मध्य विद्यालय बरियारपुर में सभागार, खोदावंदपुर, छौड़ाही के मटिहानी गांव में सभागार रामपुर कोर्ट में सामुदायिक भवन, मंझौल गर्ल्स प्लस-टू स्कूल सभागार के लिए एक करोड़ 19 लाख की मंजूरी दी गयी है.

बखरी विधानसभा क्षेत्र के डंडारी प्रखंड स्थित विशनपुर पंचायत के उत्तरी टोला प्राथमिक विद्यालय में सीढ़ी युक्त सभागार, कटरमाला दक्षिणी पंचायत के बलहा में सामुदायिक विकास भवन, नावकोठी प्रखंड के देवपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सभागार भवन, डंडारी प्रखंड के मोहब्बा में छठ घाट कुल मिलाकर इसके लिए 58 लाख की मंजूरी दी गयी है। तेघड़ा विधानसभा के भरथो भारत उच्च विद्यालय, पिपरा देवस में सभागार, बरौनी फ्लैग पंचायत भवन में सभागार, गंगोत्री नरेश उच्च विद्यालय, मधुरापुर पोवारी टोला में सभागार, मरसैती, गौड़ा-दो में सामुदायिक भवन, मालती प्राथमिक विद्यालय, बरौनी, बीहट में सभागार जलेलपुर सामुदायिक भवन, सिमरिया चानन में प्राथमिक विद्यालय का वर्ग कक्ष, मध्य विद्यालय फुलवरिया-तीन विषहर स्थान में सभागार, मधुरापुर मध्य विद्यालय दक्षिणी में कुश्ती सेट मैच और बारो तेलिया घाट पोखर में सीढ़ी की स्वीकृति दी गयी है. बछवाड़ा विधानसभा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरांची में सभागार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरौल में सभागार, सुरेंद्र उपेन्द्र उच्च विद्यालय रानी-3 में सभागार, रघुनंदन संस्कृत उच्च विद्यालय भवानीपुर में कक्षा कक्ष, टीपीसी उच्च विद्यालय नया टोला आगापुर में सभागार, रघुनंदनपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सोसाइटी इन ऑडिटोरियम, आरबीएस कॉलेज तेयाय में ऑडिटोरियम की योजना को मंजूरी मिल गयी है।

यह भी पढ़ें-रजनीकांत की फिल्म जेलर को लेकर जबरदस्त उत्साह, रिलीज पर कंपनियों में छुट्टी

मटिहानी विधानसभा के जमरा स्थित मृत बच्चों के श्मशान घाट की चहारदीवारी, डॉ. अनुग्रह नारायण मध्य विद्यालय में आधुनिकीकरण एवं ई-कक्षा, मटिहानी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में बैठक कक्ष, मनिअप्पा कानू टोला में सामुदायिक भवन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय विधानसभा भवन विस्तार एवं मटिहानी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में किसानों के लिए रामदिरी महाजी साइलेज वजन मशीन स्वीकृत की गई है। बेगूसराय विधानसभा के भर्रा में शारदा चौक के पास पुस्तकालय सभागार, वनद्वार के भगवानदत्त संस्कृत विद्यालय में सभागार, बड़ी शंख महादेव मंदिर के पास सभागार, सरस्वती सदन पुस्तकालय खम्हार में सभागार की स्वीकृति दी गई है। साहेबपुर कमाल विधानसभा के मध्य विद्यालय रघुनाथपुर करारी में सभागार, समस्तीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय स्कूल में कक्षा कक्ष, भवानंदपुर पंचायत के मधुसूदनपुर गांव में सामुदायिक भवन और ताजपुर पंचायत के बरई टोला में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसदीय क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए सभी विधानसभाओं, प्रखंडों में समन्वय स्थापित कर समाज के सभी वर्गों के बीच संतुलित विकास योजनाओं की अनुशंसा की है. ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों को सांसद विकास निधि का लाभ मिल सके। अमरेंद्र अमर ने बताया कि पहली बार किसी सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में डेयरी के विकास, गायों के उन्नत प्रजनन और साइलेज वेइंग मशीन की खरीद के लिए दो करोड़ से अधिक की राशि की अनुशंसा की है. जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल सकेगा। विकास योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों एवं सामुदायिक भवनों को विशेष प्राथमिकता दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें