Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की ईश्वरी का हौसला बुलंद, एशियाई पैरा एथलेटिक्स में किया क्वालीफाई

छत्तीसगढ़ की ईश्वरी का हौसला बुलंद, एशियाई पैरा एथलेटिक्स में किया क्वालीफाई

chhattisgarh-blind-athlete-ishwari

रायपुरः ‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’, यह कहावत छत्तीसगढ़ की बेटी के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है। महासमुंद जिले की बागबाहरा तहसील के ग्राम सम्हर की रहने वाली ईश्वरी निषाद (blind athlete ishwari) आज अपने बुलंद हौसलों के दम पर देश ही नहीं, विदेश में भी नाम रोशन कर रही है।

दृष्टिबाधित ईश्वरी निषाद (blind athlete ishwari) ने 22 अक्टूबर से चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियाई पैरा एथलेटिक्स खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस उपलब्धि पर समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने कुमारी ईश्वरी निषाद को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुमारी ईश्वरी को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..Korba: पति ने सो रही पत्नी को फावड़े से काटा, 3 बेटियों की भी हत्या, गिरफ्तार

दृष्टिबाधित कुमारी ईश्वरी निषाद (blind athlete ishwari) ने लगातार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं। ईश्वरी ने 25 और 26 जुलाई 2023 को नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित फाइनल सेलेक्शन पैरा एथलेटिक्स एशियन गेम्स ट्रायल में भाग लिया। वह 200 मीटर दौड़ में भारत में प्रथम और एशियाई रैंक में 5वें स्थान पर रहीं। इसके अलावा, वह 400 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहीं और एशियाई रैंकिंग में सातवें स्थान पर रहीं। कुमारी ईश्वरी फॉर्च्यून ब्लाइंड हायर सेकेंडरी स्कूल, करमापटपर (बागबाहरा) की पूर्व छात्रा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने पैरा एथलेटिक्स खेलों में भाग लेना शुरू किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें