लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक स्थानीय दबंग नेता द्वारा आदिवासी दलित युवक पर पेशाब करने की घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार को ऐसे अपराधी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई कर उसकी संपत्ति जब्त कर लेनी चाहिए।
2. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति कोे जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2023
बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि ’मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी दलित युवक पर स्थानीय दबंग द्वारा पेशाब करना अमानवीय कृत्य है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना उनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी बेहद दुखद है। उन्होंने मांग की है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार दोषी को बचाने का विचार छोड़कर न सिर्फ उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करे, बल्कि उसकी संपत्ति भी जब्त कर ले। ऐसी घटनाएं हर किसी को शर्मसार करती हैं।
ये भी पढ़ें..OP Rajbhar ने Mayawati को कहा ‘कुशल प्रशासक’, बोले-उनके बिना विपक्षी…
इससे पहले मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद ने भी इस मामले में ट्वीट कर मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था। उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा था कि ’मध्य प्रदेश में एक गरीब आदिवासी लड़के पर पेशाब करने का बेहद अमानवीय और घृणित वीडियो सामने आया है। यह घटना एमपी में कानून व्यवस्था की स्थिति को बता रहा है। जहां कमजोरों की कोई सुनवाई नहीं होती। आरोपी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण और सुरक्षा प्रदान की जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)