Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशजहरीली गैस कांडः मरने वाले किसानों के परिजनों के लिए मुआवजे की...

जहरीली गैस कांडः मरने वाले किसानों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग

 

हिसार: किसान सभा ने बुधवार को तहसीलदार शालिनी लाठर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्याहदवा गांव में कुएं से निकली जहरीली गैस से मरने वाले तीन किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। विधानसभा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि जहरीली गैस से मरने वाले किसानों की विधवाओं को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाये। प्रत्येक को 20 लाख और बच्चों को रुपये दिए जाएं।

किसानों के प्रतिनिधिमंडल में आनंद देव सांगवान, बलराज सेहरावत, सज्जन सिंह कालीरावण, रोशन लाडवा, नेकीराम पूनिया, प्रकाश दूहन, प्रकाश गढ़वाल, नफीसिंह चिदौद, राजपाल पनिहार, ईश्वर नंबरदार, रतन मातृश्याम, लक्ष्मण शाहपुर, महेंद्र सिंह नंबरदार, राजबीर सरपंच नयोली, ईश्वर ग्रेवाल, सतबीर रुहिल, माननीय। ओमप्रकाश आदि शामिल थे। सभा के तहसील सचिव रमेश मिराकान ने कहा कि किसान अन्नदाता है और देश की रीढ़ है।

यह भी पढ़ेंः-भाजपा के पूर्व जिला प्रधान में मांगा लोगों का समर्थन बोले- अभय चौटाला जैसे मजबूत…

स्याहदवा गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद मृत किसानों के बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाए। जिला सचिव सतबीर धयाल व तहसील प्रधान सुबेसिंह बूरा ने सर्व कर्मचारी संघ की ओर से 28 मई को जींद में होने वाली रैली का समर्थन करते हुए कहा कि रैली में किसान सभा के सदस्य भी शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें