Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाएकादशी कब है | Ekadashi Kab Hai ?

एकादशी कब है | Ekadashi Kab Hai ?

Ekadashi-Kab-Hai

Ekadashi Kab Hai : हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। एकादशी तिथि के दिन व्रत और पूजन करने से भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा का विधान है। हर माह दो एकादशी तिथि पड़ती है। पहली पूर्णिमा होने पर और दूसरी अमावस्या होने पर।

पूर्णिमा से आगे आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी कहा जाता है और अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस तरह साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती है। इस वर्ष अधिक मास पड़ रहा है। जिसके चलते इस साल 24 की जगह कुल 26 एकादशी तिथि पड़ेंगी। साल भर में पड़ने वाली सभी एकादशी तिथि को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

एकादशी व्रत के दौरान इन बातों को जरूर रखें ध्यान

  • शास्त्रों में हर व्रत की तरह ही एकादशी व्रत के भी कुछ नियम बताए गये हैं। एकादशी के दिन व्रत और पूजन के दौरान इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है।
  • एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को व्रत के एक दिन पूर्व चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। इसलिए एकादशी से पहले दशमी तिथि से चावल या फिर इससे बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप एकादशी का व्रत नहीं कर रहे हैं। लेकिन आपको भगवान श्रीहरि में बेहद आस्था है तो आप एकादशी के दिन चावल का सेवन न करें।
  • पुराणों के मुताबिक एकादशी तिथि भगवान श्रीविष्णु को अति प्रिय है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसलिए इस दिन भगान विष्णु की पूजा जरूर करें।
  • इस दिन विधि-विधान से व्रत करने वाले व्यक्ति के पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसीलिए इस दिन तर्पण का भी विशेष महत्व होता है।
  • व्रत के दौरान फल, दूध और सूखे मेवों का सेवन करना चाहिए।
  • व्रत के दौरान एकादशी व्रत कथा को जरूर सुनें। इसके साथ ही भगवान श्रीविष्णु का स्मरण के साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का जाप करें।

साल 2023 में पड़ने वाली एकादशी की तिथियां

02 जनवरी, सोमवार- पौष पुत्रदा एकादशी, बैकुंठ एकादशी
18 जनवरी, बुधवार- षटतिला एकादशी
1 फरवरी, बुधवार- जया एकादशी
16 फरवरी, गुरूवार- विजया एकादशी
17 फरवरी, शुक्रवार- वैष्णव विजया एकादशी
3 मार्च, शुक्रवार- आमलकी एकादशी
18 मार्च, शनिवार- पापमोचिनी एकादशी
1 अप्रैल, शनिवार- कामदा एकादशी
2 अप्रैल, रविवार- वैष्णव कामदा एकादशी
16 अप्रैल, रविवार- बरूथिनी एकादशी
1 मई, सोमवार- मोहिनी एकादशी
15 मई, सोमवार- अपरा एकादशी
31 मई, बुधवार- निर्जला एकादशी

ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 22 May 2023: आज का राशिफल सोमवार 22 मई 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

14 जून, बुधवार- योगिनी एकादशी
29 जून, गुरूवार-देवशयनी एकादशी
13 जुलाई, गुरूवार- कामिका एकादशी
29 जुलाई, शनिवार- पद्मिनी एकादशी
12 अगस्त, शनिवार- परम एकादशी
27 अगस्त, रविवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी
10 सितम्बर, रविवार- अजा एकादशी
25 सितम्बर, सोमवार- परिवर्तिनी एकादशी
26 सितम्बर, मंगलवार- गौण परिवर्तिनी एकादशी, वैष्णव परिवर्तिनी एकादशी

10 अक्टूबर, मंगलवार- इन्दिरा एकादशी
25 अक्टूबर, बुधवार- पापांकुशा एकादशी
9 नवम्बर, गुरूवार- रमा एकादशी
23 नवम्बर, गुरूवार- देवोत्थान एकादशी, गुरुवायुर एकादशी
8 दिसम्बर, शुक्रवार- उत्पन्ना एकादशी
9 दिसम्बर, शनिवार- वैष्णव उत्पन्ना एकादशी
22 दिसम्बर, शुक्रवार- मोक्षदा एकादशी
23 दिसम्बर, शनिवार- गौण मोक्षदा एकादशी, वैष्णव मोक्षदा एकादशी, वैकुण्ठ एकादशी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें