Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़स्थानीय भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर बालको प्लांट में मजदूरों का...

स्थानीय भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर बालको प्लांट में मजदूरों का धरना जारी

bharat-aluminium-company-korba

कोरबा: भारतीय एल्युमिनियम कंपनी (बालको) में स्थानीय लोगों का धरना जारी है। बालको प्लांट में स्थानीय भर्ती, भारी वाहन के लिए वैकल्पिक मार्ग समेत अन्य मांगों को लेकर परसाभाटा विकास समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोग पांच मई से आज सोमवार को भी बालको प्रबंधन के खिलाफ आंदोलनरत है।

बालको के सभी गेटो के सामने उनके द्वारा शांतिपूर्ण रूप से धरना आंदोलन किया जा रहा था। तीन दिन होने के बाद भी स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती से बचने के लिए बालको का अड़ियल रुख जारी है। दूसरी ओर लगातार तीन दिनों तक गेट से प्रवेश नहीं होने पर मेहनतकश मजदूर परेशान हो रहे थे, जो विकास समिति के पदाधिकारियों से जल्द आंदोलन खत्म करने की मांग भी कर रहे थे।

इस संबंध में प्रशासन व पुलिस समिति से चर्चा भी हुई, लेकिन बालको प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी बात करने आगे नहीं आया। मजदूर भाइयों की दिक्कतों को देखते हुए परसाभाटा विकास समिति ने रविवार की देर रात बालको प्लांट में काम में जाने वाले मजदूरों के लिए उनकी एंट्री वाले सभी गेट के सामने से हटने का फैसला किया। बालको प्रबंधन के अड़ियल रुख को देखते हुए समिति का आंदोलन जारी है।

मालवाहकों के प्रवेश पर रोक –

समिति के हड़ताल से मालवाहक प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, जिससे बालको को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब कोयला गेट, राखड़ गेट के सामने ही धरना प्रदर्शन जारी है। इससे प्लांट के अंदर कोयला, राखड़ व अन्य सामान परिवहन कर रहे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद है। दूसरी ओर सोमवार सुबह से मजदूरों व बालको कर्मचारियों का प्लांट के अंदर आना जाना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें..2020 में वसुंधरा ने बचाई थी मेरी सरकार, अशोक गहलोत के दावे पर पूर्व CM का पलटवार

मजदूरों के हित में बदली रणनीति-

समिति के विकास डालमिया, शशि चंद्रा, पवन यादव समेत अन्य पदाधिकारियों के मुताबिक उनके द्वारा मजदूरों के हित में आंदोलन की रणनीति बदली गई है, लेकिन आर्थिक नाकेबंदी करते हुए आंदोलन आगे जारी रहेगा। बालकों द्वारा मांग मानने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें