किश्तवाड़ः जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ पुलिस के अनुरोध पर जम्मू की NIA विशेष कोर्ट ने जिले के 23 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। इन पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर बसने और वहीं से अपनी गतिविधियां चलाने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि थाना चतरू की प्राथमिकी के तहत NBW वारंट जारी किए गए हैं।
इन आतंकवादियों में मंज़ूर अहमद पुत्र गुलाम अली नाइक निवासी द्वाल्हेर सिंगपुरा, मंजूर अहमद पुत्र अब्दुल रहीम कोहली निवासी ज़ल्ला चतरू, ग़ुलाम मो. गुइजर पुत्र फकीरा गूजर, नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद अकबर शेख, ,शब्बीर अहमद पुत्र गुलाम मोहम्मद ऋषि, मोहम्मद इगबाल ऋषि पुत्र राशिद, मो. अमीन भट पुत्र कादिर भट्ट , जमाल दीन नाइक पुत्र कादिर, गुलाम हुसैन शेख पुत्र गुलाम रसूल शेख, बशीर अहमद रैना पुत्र एआरएस गौ-दिन राणा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुज़ार अहमद इया जोविद पुत्र अब्दुल गफ्फार मलिक निवासी बल्कि मोहल्ला कुचाल,गुलाम नबी वानी पुत्र मोहम्मद अकबर वानी निवासी शेरी सिगदी, अब्दुल करीम पुत्र गुलाम मोहिदीन बल्कि निवासी क्वाथ मुगल मैदान, गुलाबू पुत्र हाशिम गुइजर निवासी रहलथल मुगल मैदान, शब्बीर अहमद पुत्र गफ्फार बेग निवासी बेघपुरा सिंगपुरा, इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल रजाक निवासी पहलगाम सिगदी, बशीर अहमद पुत्र गुलाम कादिर निवासी पहलगाम सिगड़ी, मोहम्मद शफी पुत्र मोहम्मद अफजल वानी निवासी शेरी।
फारूक अहमद गनी पुत्र गुलाम अहमद गनी निवासी टेलर मारवाह, मोहम्मद हनीफ शेख पुत्र गुलाम हुसैन शेख निवासी सतरवागन मारवाह, मुश्ताक अहमद पुत्र अब्दुल अज़ीज़ वानी निवासी सुंदर दच्छन मोहम्मद इफरान खांडे पुत्र मुख्ता खांडे निवासी लोअर टेंडर दच्छन, मोहम्मद रफीक खांडे पुत्र मोहम्मद मुख्त्यार खांडे निवासी कुरसा सुंदर दच्छन के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए गए हैं। एसएसपी किश्तवाड़ ने बताया कि किश्तवाड़ पुलिस के मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) डीएसपी विशाल शर्मा ने चिनाब घाटी और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए विशेष NIA कोर्ट का रुख किया था।