Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डDholpur Road Accident: ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की कार, परिवार के 4...

Dholpur Road Accident: ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की कार, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

dholpur-road-accident

धौलपुरः राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यहां हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-11 बी धौलपुर-जयपुर हाईवे (dholpur-road-accident) पर विश्नौदा गांव के निकट तब हुआ जब कार और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी होते ही सदर थाना पुलिस के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनोज कुमार और एडिशनल एसपी सुरेश सांखला ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से एम्बूलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल पर भर्ती कराया। जिला अस्पताल से चारों घायलों की गंभीर हालत होने पर उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया।

ये भी पढ़ें..Excise policy: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 14 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के देवरी रोड मधु नगर में रहने वाले दो परिवारों के लोग कार से कैलादेवी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। रात करीब 11 बजे उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। एडिशनल एसपी सांखला ने बताया कि हादसे में चालक कमलेश उर्फ ​​गुड्डू चौहान (40), दो महिला विमला शर्मा (70) पत्नी संतराम व सुमन (38) पत्नी रंजीत खटीक व एक बालक अंशु (8) पुत्र रंजीत की मौत हो गयी. मौत हो गई है।

हादसे में महिला नंदिनी शर्मा (38) सहित पत्नी यशपाल शर्मा, तीन बच्चे आर्य (11) पुत्री यशपाल, कनिका (14) पुत्र यशपाल व आयुष (9) पुत्र विक्रम सिंह घायल हो गए।। जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है। उधर,हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। सोमवार सुबह आगरा से मृतकों के परिजन धौलपुर पंहुचे,जहां पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में सदर थाने में ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें