न्यूयॉर्कः इतिहास में पहली बार अमेरिका के किसी पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े हश मनी मामले में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मैनहट्टन कोर्ट में सरेंडर किया था। हालांकि बाद उनको गिरफ्तार किया गया। वहीं करीब एक घंटे सुनवाई चली और मैनहट्टन कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद उनपर एक लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया है। ट्रंप पर लगे जुर्माने की राशि स्टॉर्मी डेनियल्स को मिलेगी। कोर्ट से बाहर आने के बाद ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि अमेरिका नरक की ओर बढ़ता जा रहा है।
वहीं डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) न्यूयॉर्क में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट गए। जहां ट्रंप ने अपनी पेशी को लेकर सार्वजनिक बयान जारी किया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा- ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने अपने देश की निडरता से रक्षा करने के लिए एकमात्र अपराध किया है। हमारा देश नरक में जा रहा है।’
ये भी पढ़ें..Nato में शामिल हुआ फिनलैंड, भड़के रूस ने चेतावनी कहा- भुगतने होंगे अंजाम
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा यह फर्जी केस केवल आगामी 2024 के चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए लाया गया था और इसे तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने जज को भी नहीं छोड़ा ट्रंप ने जस्टिस जुआन मर्चेन को नफरत करने वाला जज बताया और कहा कि उनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी।
ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स ने मेरे अभियान की जासूसी की। हमे धोखाधड़ी मामले में फंसाया गया। एफबीआई के लोग लगातार रिपब्लिकन्स का पीछा कर रहे हैं। इन्होंने चुनाव में घपला किया लाखों वोट अवैध रूप से डलावाए गए, ये घटनाएं सरकारी कैमरों में भी कैद हुईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रंप ने कहा कि हमारा देश नरक की ओर जा रहा है।
इससे पहले ट्रंप ने कोर्ट पेश होने से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भी भेजा था। उसने दावा किया कि यह मेल उसकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ईमेल था। इसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका ‘मार्क्सवादी तीसरी दुनिया’ का देश बनता जा रहा है। ट्रंप ने लिखा कि आज हम अमेरिका में न्याय के खो जाने पर शोक मनाते हैं।
बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री को चुप कराने के बदले में धन देने संबंधी आपराधिक मामले की सुनवाई से पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। वह सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत में पेश हुए थे। ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे। हालांकि ट्रंप ने आरोपों से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रंप पर बिजनेस से जुड़े 30 से ज्यादा आरोप लगाए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)