सिरसा : महारानी के निजी बैंक्वेट हॉल में व्यापारियों का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में हरियाणा राज्य व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव व सिरसा जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने की। प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद बियानी व युवा प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग विशिष्ट अतिथि थे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने भाग लिया। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादती नहीं होने देगा और ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेगा और ज्यादती करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। व्यापार मंडल ज्यादती करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर है। हरियाणा में ऐसा कोई सरकारी विभाग नहीं है जहां बिना रिश्वत लिए कोई काम हो।
आबकारी एवं कराधान, विपणन बोर्ड, प्रदूषण, बिजली, खाद्य एवं आपूर्ति, नमूना, राजस्व विभाग के अधिकारी सेवा शुल्क लेना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं। श्री गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि हमने खर्च और पर्चियां बंद कर दी हैं, जबकि रिश्वत का पैसा टैकोबी में आ जाए तो खर्च और पर्चियों का कोई महत्व नहीं रह जाता है। आज हरियाणा में सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार और उद्योग लगातार पिछड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बीहड़ में बरसेंगे रन, चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 का मैदान तैयार
सरकार ने लगभग डेढ़ साल पहले घोषणा की थी कि हम उद्योग के माध्यम से हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देंगे जबकि सरकार 75 युवाओं को भी रोजगार नहीं दे पाई है क्योंकि हरियाणा में लघु, मध्यम और कुटीर उद्योग लगातार बंद हो रहे हैं। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान कि हमने उद्योगों के जरिए हरियाणा में 12 लाख 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया है।
व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रदेश उप प्रमुख आनंद बियानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जसवंत कस्वां, सुभाष जोधपुरिया, व्यापार मंडल रानियां प्रधान सुभाष, ऑटो मार्केट के प्रधान रंजीत सिंह चंडी सुलजा, भुनवेश मेहता, सुभाष गोयल, जिला युवा प्रमुख संदीप मिंधा, सोनू ग्रोवर, वेद चाचन, दीपक गाबा, सुधीर ललित, स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान हेमंत सोनी, रवि मोगा, पवन बंसल, धनवेश पोपली आदि व्यापारी प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)