जयपुरः बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दावपेंच में फंसते नजर आ रहे है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को उदयपुर में आयोजित एक धार्मिक सभा में उनके विवादित बयान के बाद की है। इस धर्मसभा में बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री ने राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में लगे हरे झंडों के स्थान पर भगवा ध्वज लगाने का लोगों से आह्वान किया था। पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा के लिए उकसाना माना है।
उदयपुर पुलिस दर्ज किया केस
शास्त्री के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया। इस बयान के बाद गुरुवार की रात कुम्भलगढ़ किले में कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें..Mumbai: सिरफिरे ने पड़ोसियों पर किया चाकू से हमला, 4 की लोगों मौत… ये बनी वारदात की वजह
हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होने तक चैन से नहीं बैठने का किया आह्वान
बता दें कि हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में उदयपुर के गांधी ग्राउंड में एक धर्मसभा आयोजित की गई थी। इस धर्मसभा में संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई थी। धर्मसभा में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और उत्तम स्वामी महाराज ने एक स्वर में हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होने तक चैन से नहीं बैठने का आह्वान किया था। इतना ही नहीं देवकीनंदन ठाकुर ने यहां तक कह डाला था कि जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा वही अगली बार सत्ता की गद्दी पाएगा।
धर्मसभा में गूंजा कन्हैयालाल हत्याकांड
इस मौके पर गांधी ग्राउंड में लाखों की तादाद में लोग मौजूद थे। इस दौरान गांधी ग्राउंड में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। इसके अलावा इस धर्मसभा में कन्हैयालाल हत्याकांड भी गूंजता रहा। सभी संतों ने अपने-अपने संबोधन में कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र किया। वहीं बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मसभा में मौजूद लाखों लोगों को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं करने तक चैन नहीं लेने की शपथ दिलाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)