Lek Ladki Yojana 2024: लेक लड़की योजना यानी की प्यारी बेटी योजना। इस योजना के तहत सभी लड़कियों को 1,लाख 1 हज़ार रुपए तक दिए जाएंगे। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने लेक लड़की योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत पाँच किस्तों के माध्यम से 1 लाख 1 हज़ार रुपए तक दिए जाएंगे। लेक लड़की योजना के लिए क्या पात्रता है, किस तरह से फॉर्म भरा जाएगा, कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, यह जानने के लिए आप इस लेक को पूरा अंत तक पढ़ें।
Lek Ladki Yojana: जाने क्या है महाराष्ट्र सरकार की लेक लड़की योजना ?
दोस्तों हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक 1 लाख 10 हज़ार रुपए देने की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की घोषणा बजट 2023 में की गई थी जो अभी इस योजना को शुरू किया गया है। फॉर्म भरने से पहले आप पात्रता और दस्तावेज जान लें ताकि आप फॉर्म भर सकें और आपकी बेटी को 1 लाख 10 हज़ार रुपए मिल सके।
महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि के मौके पर गरीब के घर पैदा होने वाली बेटियों को 1 लाख 10 हज़ार रुपए देने की कल्याणकारी योजना की घोषणा की थी। राज्य मंत्रिमंडल ने इस योजना को अपनी मंजूरी दे दी है और राज्य में पहले से चल रही माझी कन्या भाग्यश्री योजना को भी इस Lek Ladki Yojana Maharashtra में शामिल कर दिया गया है।
लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana ) के अंतर्गत गरीब के घर बेटी पैदा होने से लेकर 18 वर्ष की होने तक थोड़े – थोड़े पैसे यानी की पाँच किस्तों के माध्यम से 1,00,010 हज़ार रुपए तक दिए जाएंगे। इस योजना का मकसद है लड़कियों की जन्म दर को बढ़ाना और लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
इसे भी पढ़े – Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
Lek Ladki Yojana 2024 के फायदे क्या है?
अब हम बात करने वाले हैं कि लेक लड़की योजना यानी (Lek Ladki Yojana) का फायदा किसे मिलेगा यानी की प्यारी बेटी योजना का लाभ किसे दिया जाएगा। तो सरकार की योजना का लाभ राज्य में रहने वाले उन गरीब परिवार में पैदा होने वाली बेटी को मिलेगा जिसके पास पीले या फिर ऑरेंज रंग का राशन कार्ड होगा। जिसकी सालाना आय ₹1 लाख से ज्यादा नहीं होगी और योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद से जन्म लेने वाली सभी बेटियों को मिलना शुरू हो जाएगा।
अगर किसी के घर जुड़वा बेटी पैदा होती है तो दोनों बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी को एक बेटा और एक बेटी दोनों जुड़वा पैदा होते हैं तो सिर्फ एक बेटी को ही लाभ दिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार की लेक लाडकी की योजना के अंतर्गत दो 3 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
महाराष्ट्र में 2023 के आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2022 तक महाराष्ट्र में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 256 करोड़ है, जिनमें 1.71 करोड़ ऑरेंज कलर के राशन कार्ड धारक हैं और 62.60 लाख पीले कलर के राशन कार्ड धारक हैं तो ऑरेंज व पीले रंग के राशन कार्ड धारकों की संख्या लगभग 2.3 करोड़ है तो 2.3 करोड़ परिवारों को लेक लाड की योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।
Lek Ladki Yojana की राशि कितने किस्तों में दी जायेगी?
अब हम बात करने वाले हैं की lek ladki yojana की योजना के अंतर्गत 1 लाख 10 रुपए कैसे मिलेंगे, कितनी किस्तों के माध्यम से दिए जाएंगे और किस्त कितने कितने रुपए की होगी।
एक नंबर किस्त मिलेगी, बेटी के पैदा होने पर यानी की बेटी के जन्म पर पाँच हज़ार रुपए दिए जाएंगे और महाराष्ट्र सरकार लेक लाडकी योजना के अंतर्गत पाँच चरणों के माध्यम से 1 लाख 10 हज़ार रुपए देगी, जिसकी दूसरी किस्त स्कूल की पहली क्लास में एडमिशन लेने पर मिलेगी – 6000 रुपए मिलेंगे।
तीसरी किश्त छठी क्लास में जाने पर 7000 रुपए दिए जाएंगे और लड़की का 11वीं क्लास में एडमिशन होने पर 8000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं पाँच नंबर किस्त 18 वर्ष होने पर 75000 रुपए दिए जाएंगे। तो इस तरह से लेक लड़की यानी की प्यारी बेटी योजना के अंतर्गत पाँच किस्तों के माध्यम से 1 लाख 10 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।
Lek Ladki Yojana के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
अगर आप भी Lek Ladki Yojana के अंतर्गत फॉर्म भरना चाहते हैं तो उससे पहले आपके पास क्या – क्या दस्तावेज होना चाहिए डॉक्यूमेंट होना चाहिए यह जान लेना हमारे लिए जरूरी है। तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि लेक लाडली योजना के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे।
परिवार का राशन कार्ड बना हुआ होना चाहिए और राशन कार्ड का रंग पीला या फिर ऑरेंज है। तभी आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। साथ ही बेटी के माता – पिता का आधार कार्ड भी बना हुआ होना चाहिए। साथ ही माता और पिता के साथ बच्ची का फोटो भी होना चाहिए। साथ ही जो भी आवेदन करने वाला माता या फिर पिता उसका पासपोर्ट साइज का फोटो रहेगा।
फॉर्म भरने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी साथ ही बैंक पासबुक की भी प्रति लगाई जाएगी। जन्म प्रमाण पत्र की भी प्रति लगाई जाएगी। तो ये दो दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। तभी आप एक लड़की यानी की प्यारी बेटी योजना में फॉर्म भर सकते हैं। यहां पर बैंक पासबुक माता पिता के नाम से एक बचत खाता होना चाहिए ताकि आपको पाँच किस्तों के माध्यम से इस लेक लड़की योजना के अंतर्गत 1 लाख 10 हज़ार रुपए सीधे डीबीटी के द्वारा आपके बचत खाते में मिल सके।
इसे भी पढ़े – Gaon Ki Beti Yojana
Lek Ladki Yojana किन शर्तो के तहत दी जाएगी?
इस Lek Ladki Yojana का लाभ लेने के लिए तीन शर्तें दी गई है। पहला शर्त है की दूसरी संतान के जन्म के बाद माता या फिर पिता में से किसी एक को नसबंदी ऑपरेशन करवाना अनिवार्य बताया गया है। दूसरी शर्त बेटी के माता और पिता का बैंक अकाउंट होना जरूरी है। यानी कि एक बचत खाता होना जरूरी है। तीसरा शर्त है योजना का लाभ लेने वाली बेटी के जन्म के बाद ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।
यानी की जब तक आप ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरेंगे तब तक आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा और साथ ही इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद में जन्म लेने वाली सभी बेटियों को दिया जाएगा और योजना में जो 1 लाख 10 हज़ार रूपए मिलेंगे वो बेटी के माता और पिता का जो जॉइंट अकाउंट होगा उसी में मिलेंगे।
महाराष्ट्र सरकार लगभग ₹1 लाख के वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और पात्र बालिकाओं को पाँच अलग अलग किस्तों के माध्यम से 1 लाख 10 हजार देगी। साथ ही इस योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के निवासी ले सकते हैं और वर्तमान में राशन कार्ड बनाने के लिए महाराष्ट्र में 15 हज़ार रुपये से लेकर ₹1 लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों को नारंगी रंग का राशन कार्ड दिया जाएगा।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 15 हज़ार रूपये कमाने वाले को पीला राशन कार्ड दिया जाएगा। यानी कि नारंगी रंग का राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाएगा और शहरी क्षेत्र में पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाएगा।
मंत्रिमंडल के द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को इस योजना को लागू किया गया है। लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana) के अंतर्गत लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है। परिवार का राशन कार्ड अगर पीले रंग का है या फिर नारंगी रंग का है तभी आपको इस योजना के अंतर्गत 1 लाख 10 हज़ार रुपए आपकी बेटी को दिए जाएंगे और पाँच किस्तों के माध्यम से दिए जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल शुरू हो चूका है जिसमें फ्री में आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
लेकिन उससे पहले आपका राशन कार्ड बना हुआ होना जरूरी है। तो अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप अपने नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर या फिर जहां पर राशन कार्ड बनते हैं वहां पर जाकर अपने परिवार का राशन कार्ड बनवा ले।
Lek Ladki Yojana Official Website – ऑफिसियल वेबसाइट
निष्कर्ष
महाराष्ट्र सरकार की इस लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana) के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म दर में वृद्धि होगी। साथ ही बालिका के बाल विवाह पर रोक लगेगी, बालिका कुपोषण पर रोक लगेगी और शिक्षा के प्रति बालिकाओं का उत्साह बढ़ेगा। यानी की प्रोत्साहन मिलेगा, किश्तें मिलेगी, रुपए मिलेंगे तो बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा और बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी। तो साथियों, आज हम ने महाराष्ट्र सरकार की लेक लाडली योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद आज की जानकारी आपको अच्छी लगी और कुछ नया सीखने को जानने को जरूर मिला होगा।