भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कप्तान आरोन फिंच ने लिया संन्यास

77

aaron-finch

मेलबर्नः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने संन्यास लेकर सबको चौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान एरोन फिंच ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है । फिंच ने पदार्पण के 12 साल बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ने फिंच ने वनडे से पिछले साल ही रिटायरमेंट ले लिया था। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 146 एकदिवसीय, 103 टी20 और पांच टेस्ट में खेले है।

फिंच ने कहा, ‘मैं 2024 में होने वाले अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा। यह अलविदा कहने का सही समय है और टीम को उस आयोजन के लिए योजना बनाने और तैयार करने के लिए समय देना महत्वपूर्ण है। मैं भी सभी को शुभकामनाएं देता हूं।’ उन प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया है। 36 वर्षीय फिंच ने पहली बार 2006 में अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था।

ये भी पढ़ें..Turkiye Earthquake: तुर्की में आए भूकंप के बाद घाना का स्टार फुटबॉलर लापता

टी-20 फिंच ने बनाया रिकॉर्ड

शीर्ष क्रम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले फिंच का 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना हुआ है। उस समय इस पारी ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था।

फिंच ने 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की जो किसी भी अन्य पुरुष खिलाड़ी से ज्यादा है। टीम को 2021 में पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाया। साथ ही 2015 में घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खिताब भी हासिल किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। जो ग्रीन और गोल्ड में फिंच का अंतिम मैच साबित हुआ, आयरलैंड के खिलाफ सबसे हालिया टी20 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन मिला। फिंच बिग बैश लीग सहित टी20 घरेलू प्रतियोगिताओं में खेलना जारी रखेंगे।

फिंच के इंटरनेशनल करियर

वनडे- 142 में 39 की औसत और 88 के स्ट्राइक रेट से 5406 रन बनाए। जिसमे 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है।

टी20- 103 में 34 के औसत और 142 का स्ट्राइक रेट 3120 रन ठोके । टी20 में उनके नाम दो शतक और 19 अर्द्धशतक हैं।

टेस्ट – 5 टेस्ट में 28 की औसत से 278 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर दो अर्धशतक हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)