Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों का अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ का...

बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों का अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ का आरोप

फतेहाबाद: जिले के शहर रतिया के निजी अस्पताल में शुक्रवार को 8 वर्षीय बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस के आने तक मृतक के परिजन शव को अस्पताल से लेकर चले गए। मृतक बच्ची के पिता प्रेम सिंह ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार रतिया निवासी प्रेम सिंह की 8 वर्षीय बेटी नवनीत कौर की तबीयत बिगड़ने पर उसे रतिया के टोहाना रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल संचालक आरके सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नवनीत कौर को उल्टी-दस्त के साथ खून आने की बीमारी थी, जिसका इलाज किया जा रहा था। उन्होंने प्रेम सिंह को बेटी को किसी बड़े शहर में ले जाकर दिखाने की बात कही थी लेकिन उन्होंने वहां ले जाकर इलाज करवाने में असमर्थता जाहिर कर दी।

अस्पताल संचालक ने आरोप लगाया कि बच्ची के पिता ने अभी तक अस्पताल में किसी तरह का पैसा भी जमा नहीं करवाया। इसके बावजूद बच्ची का इलाज किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को नवनीत कौर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पिता प्रेम सिंह और उसके परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए स्टाफ के साथ हाथापाई की।

दूसरी ओर मृतक बच्ची के पिता टेलर का कार्य करने वाले वार्ड नंबर 7 निवासी प्रेम सिंह ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते ही उसकी बेटी की जान गई है। संचालक ने उन्हें इलाज और बीमारी की सही जानकारी नहीं दी।

रतिया शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी, लेकिन मौके पर मृतक बच्ची के परिजन नहीं थे। इसके चलते अस्पताल संचालक से पूरे मामले की जानकारी ली है। फिलहाल किसी पक्ष की शिकायत नहीं आई है, मामले की जांच जारी है। शिकायत आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें