Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस को चकमा देकर भागे ईरानी गैंग के दो बदमाश, सात पुलिसकर्मी...

पुलिस को चकमा देकर भागे ईरानी गैंग के दो बदमाश, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

रायबरेलीः पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए ईरानी गैंग के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर लखनऊ के ट्रामा सेंटर से भाग गए। गोली लगने के कारण दोनों बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। लापरवाही बरतने पर सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को जुलाई पुलिस मुठभेड़ के दौरान डलमऊ से ईरानी गैंग के दो बदमाश इरफान और इंजमाम निवासी बड़ा गांव थाना शाहगंज जिला जौनपुर को पकड़ा गया था। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। बुधवार को घायल दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए हैं। केजीएमयू के सीसीटीवी में दोनों बदमाशों को लंगड़ाते हुए भागने की फोटो कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें..चुरू में दर्दनाक हादसा, खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालने…

गौरतलब है कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ईरानी गैंग के दोनों बदमाशों की निगरानी की जिम्मेदारी डलमऊ पुलिस के एक दरोगा और सात सिपाही को दी गई थी। यह पुलिसकर्मी लखनऊ ट्रामा सेंटर में बदमाशों की निगरानी कर रहे थे। इस टीम में उपनिरीक्षक मोहित कुमार, मुख्य आरक्षी लालसा चौहान, सिपाही मुकेश साहू, महेश सिंह, शक्ति सिंह, सचिन गौतम और आनंद कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें