Sunday, November 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़स्टेशन पर नहीं रुकी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की गाड़ी तो पटरियों...

स्टेशन पर नहीं रुकी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की गाड़ी तो पटरियों के बीच धरने पर बैठे विधायक

कोरबा: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी (Railway board chairman VK Tripathi) सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे कोरबा पहुंचे, उनकी गाड़ी कोरबा रेलवे स्टेशन पर रुकनी थी, पर वह वहां पर लोगों की भीड़ को देखकर नहीं रुके। यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर सुबह से ही चेयरमैन (Railway board chairman VK Tripathi) से मुलाकात करने कोरबा रेलवे स्टेशन पर विधायक ननकीराम कंवर सहित बड़ी संख्या में खास व आम इंतजार करते रहे थे। यहां मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने चेयरमैन के आगमन से जुड़ी जानकारियां देने से आनाकानी करते रहे।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में भारी बारिश बनने लगी आफत, पानी के तेज बहाव…

कोरबा में नहीं रुकने के कारण इससे नाराज होकर पूर्व गृह मंत्री व विधायक ननकीराम कंवर रेलवे स्टेशन पर रेलवे संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ रेल पटरी के बीच बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने गेवरा रोड स्टेशन में चेयरमैन त्रिपाठी से मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर आंदोलन समाप्त हुआ। अभी लगभग 12:30 बजे के आसपास चेयरमैन कुसमुंडा सीएचपी स्थित साइलो का निरीक्षण कर रहे थे।

आपको बता दें बीते दो से अधिक वर्षों से कोरोना महामारी का बहाना बनाकर रेलवे अपनी मनमानी कर रहा है और यात्री गाड़ियों का परिचालन बंदकर केवल कोयला परिवहन पर विशेष ध्यान दे रहा है। बंद किए गए यात्री ट्रेनों व कुछ नए ट्रेनों को शुरू करने की मांग को लेकर लंबे समय से रेलवे संघर्ष समिति समेत कई अन्य समितियां भी आंदोलनरत है। चेयरमैन के आगमन के कार्यक्रम में कहीं भी यात्री सुविधाओं का जिक्र नहीं है। केवल साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल की कोयला खदान में संचालित कोयला साइड का ही दौरा निर्धारित किया गया है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि क्या कोरबा को केवल कोयला परिवहन के लिए ही रेलवे ने चिन्हित कर रखा है। जिले की जनता के साथ रेल प्रबंधन की उपेक्षा बेहद निंदनीय है। रेलवे के कुछ अधिकारियों द्वारा अगर आज यहां की जनता के साथ न्याय नहीं किया जाता तो आने वाले समय में वृहद आंदोलन देखने को मिल सकता है। जिसका खामियाजा रेल प्रबंधन को उठाना पड़ सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें