Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bihar: संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bihar: जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी शनिवार को हुई। जिसके बाद उसके मायके वालों को सूचना दी गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर रंजना देवी की हत्या का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने बताया आत्महत्या

मृतका मनुल्लाहपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रविन्द्र चौधरी की पत्नी रंजना देवी बताई जाती है। बताया जाता है कि करीब एक वर्ष पूर्व रंजना की शादी रविन्द्र चौधरी से हुई थी। एक ओर जहां पुलिस नवविवाहिता की मौत को संदिग्ध बता रही है। वहीं ग्रामीण इसे आपसी विवाद के कारण आत्महत्या बता रहे हैं। इस पूरे मामले में भरगामा पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं मृतका के पिता उपेन्द्र चौधरी ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले को लेकर एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंची तो मृतका रंजना देवी अपने घर के बरामदे पर मृत पड़ी थी। मौके पर मौजूद मृतका के परिजन रंजना के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। इस बीच गृहस्वामी अपने परिवार के साथ घर से फरार हो चुका था।

यह भी पढ़ेंः-पार्टी में शामिल होने गई थी युवती, लिव-इन पार्टनर के फ्लैट में मिला लाश, जांच में जुटी पुलिस

इस बीच थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें