Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमShowroom पर फायरिंग कर मांगी बीस लाख की फिरौती, पत्र में दी...

Showroom पर फायरिंग कर मांगी बीस लाख की फिरौती, पत्र में दी खुलआम धमकी

फतेहाबादः शहर से सटे गांव माजरा स्थित प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। शनिवार शाम को बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और कई राउंड गोलियां चलाईं। जाते समय युवक फिरौती का पत्र छोड़ गए। शोरूम पर फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Showroom के बाहर छोड़ गए धमकी भरा पत्र

मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पत्र में लिखा था- ‘राम-राम प्रेम जी, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद हूं। मेरी आपसे एक विनती है कि मुझे बीस लाख रुपये चाहिए, मतलब मुझे चाहिए। आप खुद ही देख लें कि भाईचारे में देना है या कैसे देना है। यह तो सिर्फ ट्रेलर है, नहीं तो अगली घटना में कुछ भी हो सकता है। आप खुद अपनी और अपने परिवार की जान-माल के जिम्मेदार हैं। अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करें, लेकिन याद रखें, इसे हल्के में न लें: आखिरी राम-राम।’

सूचना मिलने पर जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीन ऑफ क्राइम अधिकारी जितेंद्र के अनुसार फायरिंग 12 बोर की पिस्तौल से की गई थी। शोरूम मालिक प्रेम चंद ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर सभी लोग काउंटर के पीछे छिप गए। घटना के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः-Rajasthan: सांवलियाजी मंदिर में हुड़दंगियों का बवाल, महिलाओं पर फेंके सूतली बम

अपराध के लिहाज से शांत इलाका माने जाने वाले फतेहाबाद में इस घटना से लोगों खासकर व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है। फायरिंग करने वाले युवकों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे, जिस मोटरसाइकिल पर वे आए थे उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें