Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRajasthan: सांवलियाजी मंदिर में हुड़दंगियों का बवाल, महिलाओं पर फेंके सूतली बम

Rajasthan: सांवलियाजी मंदिर में हुड़दंगियों का बवाल, महिलाओं पर फेंके सूतली बम

Rajasthan, चित्तौड़गढ़: जिले के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर की गौशाला में शनिवार को गोवर्धन पूजा के दौरान गुंडों ने उत्पात मचाया। गोवर्धन पूजा के दौरान पूजा स्थल पर रूई के बम फेंके गए। इतना ही नहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर व बोर्ड अधिकारियों के जाने के बाद यहां महिला श्रद्धालुओं पर भी रूई के बम फेंके गए। इससे कई बार भगदड़ मच गई। गोवर्धन पूजा के लिए लगाए गए टेंट पर फेंके गए रूई के बम से आग लग गई। ऐसे में दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गुंडों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

आतिशबाजी तेज होने पर लौटे अधिकारी

जानकारी सामने आई कि श्री सांवलियाजी मंदिर की गौशाला में शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे गोवर्धन पूजा शुरू हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर की सीईओ प्रभा गौतम, मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा, ममताश शर्मा आदि मौजूद थे। गोवर्धन पूजा के बाद यहां मवेशियों को पूजा के लिए लाया गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई। किसी तरह गायों को नैवेद्य (दलिया) खिलाया गया। फिर आतिशबाजी तेज होने लगी। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर व बोर्ड के अधिकारी मंदिर कार्यालय की ओर रवाना हो गए।

बेबस नजर आए सुरक्षाकर्मी

पीछे से हुड़दंगियों ने खूब उत्पात मचाया। दो समूहों में खड़े होकर गोवर्धन पूजा देखने आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया। दोनों ओर से श्रद्धालुओं पर रूई के बम फेंके गए। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इनमें महिला श्रद्धालु व बच्चे भी थे, जो पैरों व शरीर के आसपास सुतली के बम फटने से डरे नजर आए। इस दौरान मंदिर बोर्ड के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे, लेकिन वे भी भीड़ में हुड़दंगियों के आगे बेबस नजर आए।

आधे घंटे से अधिक समय तक यहां स्थिति असहज नजर आई। आतिशबाजी के बीच लोग धीरे-धीरे निकलते रहे। हुड़दंगियों ने गोवर्धन पूजा स्थल पर लगाए गए टेंट को भी नहीं बख्शा। यह टेंट श्री सांवलिया मंदिर मंडल ने छाया के लिए लगाया था। इस पर भी कई रूई के बम फेंके गए। इससे टेंट में आग लग गई। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इधर, कुछ स्थानीय लोगों ने हुड़दंगियों को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन रोकने पर वे लोगों से झगड़ते नजर आए।

यह भी पढ़ेंः-पार्टी में शामिल होने गई थी युवती, लिव-इन पार्टनर के फ्लैट में मिला लाश, जांच में जुटी पुलिस

हुड़दंगियों पर किसका बड़ा हाथ?

सांवलियाजी मंदिर की गोशाला में होने वाली गोवर्धन पूजा के दौरान हर बार ऐसी स्थिति बनती है कि न तो पूजा ठीक से हो पाती है और न ही यहां आने वाले श्रद्धालु पूजा को ठीक से देख पाते हैं। हुड़दंगियां हर बार पूजा स्थल पर कपास बम फेंकती हैं। और इस बार भी हुड़दंगियों ने महिलाओं को निशाना बनाकर कपास बम फेंकने में पीछे नहीं हैं। इससे यहां दहशत का माहौल बन गया। न तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और न ही पुलिस समय पर पहुंची। ऐसे में सवाल उठता है कि इन हुड़दंगियों पर किसका बड़ा हाथ है कि कोई कार्रवाई नहीं होती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें