Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशComputer training scheme: युवावओं के लिए अच्छी खबर, 10 नवंबर तक बढ़ी...

Computer training scheme: युवावओं के लिए अच्छी खबर, 10 नवंबर तक बढ़ी आवेदन तिथि

लखनऊः योगी आदित्यनाथ सरकार ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (Computer training scheme) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे चरण में अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी “ओ” लेवल एवं “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 10 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी। इस योजना के अन्तर्गत अब तक 9 हजार से अधिक आवेदकों ने अपने आवेदन अंतिम रूप से जमा कर दिए हैं।

Computer training scheme: क्यों बढ़ा समय

10 नवम्बर तक सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस कार्यक्रम से जुड़ सकें। संशोधित समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों को अपने आवेदन के साथ सभी आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इसके बाद आवेदन की प्रति डाउनलोड कर उसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी के रूप में संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 10 नवंबर तक जमा करना आवश्यक है।

चयनित अभ्यर्थियों की तैयार होगी लिस्ट

चयनित अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। 11 नवंबर से 16 नवंबर तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों व उनके अभिलेखों का प्रिंट लेंगे तथा आवेदकों के आय, जाति प्रमाण पत्र व शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन करेंगे। इसके बाद पात्र प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन पत्रों का सत्यापन कर लॉक किया जाएगा तथा त्रुटिपूर्ण या अपात्र आवेदन पत्रों को निरस्त किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की सूची तैयार करने के बाद निदेशालय द्वारा संस्थावार व पाठ्यक्रमवार आवंटित लक्ष्य के अनुसार जिला स्तर से अनुमोदन के बाद चयनित लाभार्थियों के नाम डिजिटली लॉक किए जाएंगे। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी, जिसे जिला स्तरीय चयन समिति का अनुमोदन प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ेंः-Madhya Pradesh News: ट्रक बाइक की जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, हादसे में तीन बाइक सवार घायल

25 नवंबर से एक साथ शुरू होगा प्रशिक्षण

18 नवंबर से 24 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान में प्रवेश दिलाया जाएगा तथा नाइलिट में उनका पंजीकरण कराया जाएगा। प्रवेश न लेने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को आवंटित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत प्रवेश की स्थिति पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट की जाएगी तथा प्रशिक्षणार्थियों की आधार उपस्थिति प्रणाली की प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। 25 नवंबर से चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रदेश स्तर पर सभी जिलों में एक साथ शुरू होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए गए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वंदना वर्मा ने कानपुर देहात व श्रावस्ती को छोड़कर सभी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे द्वितीय चरण की संशोधित समय सारिणी का निशुल्क व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही शासनादेश व पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई निर्धारित समय में पूरी कर ली जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें