रांचीः झारखंड के विश्रामपुर इलाके में छत्तीसगढ़ की एक युवती का शव फंदे से लटकती हुई मिली है। घटना नावाडीहकला ओपी अंतर्गत नावाडीहखुर्द का है। मरने वाली युवती की पहचान कलावती पावले के रूप में की गई है। युवती की उम्र 27 वर्ष थी। वह छत्तीसगढ़ के कपटहरी गांव की रहने वाली थी। फिलहाल वो ऑर्केस्ट्रा डांसर के रूप में काम करती थी।सोमवार की सुबह युवती का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला।
ये भी पढ़ें..इंडिगो ने एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोका, केंद्रीय मंत्री ने दिए जांच के आदेश
हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझ गई है। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूछताछ के लिए दो डांसरों को बुलाया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आलोक सोरेन ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या अथवा आत्महत्या के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। युवती की मांग में सिंदूर लगा हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा थी।
घटना के बाद से साथ रहने वाली दूसरी लड़की फरार
अब तक मिली जानकारी के अनुसार लड़की सुमित कुमार डांसिंग ग्रुप में काम करती थी। इस ग्रुप का डायरेक्टर छत्तीसगढ़ से लड़कियों को लाकर डांसर के रूप में अलग-अलग आयोजनों में शामिल कराता है। घटना के बाद लड़की के साथ रहने वाली दूसरी लड़की फरार है। विश्रामपुर मुख्यालय सहित वार्ड 18 के नावाडीहखुर्द के कई ठिकाने पर इस तरह की लड़कियों को डांसर और आइटम गर्ल्स का नाम देकर रखा गया है। यह सभी छत्तीसगढ़ के दूर,-दराज इलाकों से आने वाली आदिवासी और गरीब परिवारों की लड़कियां हैं। इस घटना के बाद छापेमारी के डर से कई ठिकानों में रह रहीं डांसर तथा संचालक फरार हो गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)