नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेने के लिए देर रात अमेरिका दौरे पर रवाना हो गईं। सीतारमण अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के साथ आज होने वाली बैठक में शामिल होंगी। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें..IPL 2022: डेविड मिलर और राशिद खान की तूफानी पारी से जीता गुजरात, चेन्नई को तीन विकेट से हराया
वित्त मंत्रालय के जारी कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman0 की आधिकारिक यात्रा 18 अप्रैल, 2022 से शुरू हो रही है। सीतारमण इस यात्रा के दौरान सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और सरकार की प्राथमिकता वाले अन्य क्षेत्रों में सक्रिय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वित्त मंत्री इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगी।
अमेरिका यात्रा के दौरान सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मेलपास से मिलने का कार्यक्रम है। वित्त मंत्री आईएमएफ के प्रबंध निदेशक द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में भी शामिल होंगी। इसके अलावा निर्मला सीतारमण वाशिंगटन स्थित थिंक-टैंक अटलांटिक काउंसिल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शिक्षकों एवं छात्रों से भी संवाद करेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)