Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमएक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, शवों को अलग-अलग लगाया...

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, शवों को अलग-अलग लगाया ठिकाने

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि परिवार के दो सदस्यों की लाश इंगोरिया थाना क्षेत्र से मिली है, जबकि महिला की लाश घर पर ही एक पेटी में बंद मिली। फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, इलाके में हत्या की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मोहल्ले के लोग भी घटना स्थल के पास जमा हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रिपल मर्डर का मामला हरि नगर इलाके का है। बुरावदा गांव में सोमवार की रात दो शव मिले थे। जिनकी पहचान राजेश नागर (45 साल) और उनके बेटे पार्थ (21 साल) के रूप में हुई। पहचान पत्र के आधार पर पुलिस मंगलवार सुबह हरी नगर स्थित उनके घर पहुंची। मकान पर ताला लगा मिला। पड़ोस के लोगों से पता चला कि 5 दिन से किसी ने भी घरवालों को नहीं देखा। इसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एक-एक कर मकान के तीन ताले तोड़े गए। अंदर से बदबू आ रही थी। जब पलंग पेटी को खोला गया तो रजाई से ढकी बुजुर्ग मां सरोज नागर (74 साल) की लाश मिली। तीनों हत्याएं धारदार हथियार से की गई हैं। महिला के हाथ और पैर बंधे थे। सभी शव तीन से पांच दिन पुराने बताए गए हैं। पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है और जांच में जुट गई है।

एडीशनल एसपी आकाश भूरिया, सीएसपी अश्विन नेगी और फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि परिवार में तीनों सदस्य का ज्यादा किसी से मेलजोल नहीं था और न ही किसी से बातचीत करते थे। राजेश की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी। मृतक परिवार ब्याज से रुपये देने का काम भी करते थे। पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें