Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाली टीम को CRPF ने किया...

कोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाली टीम को CRPF ने किया सम्मानित

गुरुग्रामः कोरोना महामारी के दौरान अपने जीवन की परवाह किये बिना जिम्मेदारियों का सेवा भाव से निर्वहन करने वाली पीएचसी बादशाहपुर की टीम को सीआरपीएफ गुरुग्राम ग्रुप सेंटर के उपमहानिरीक्षक सुनील जून द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कादरपुर स्थित ग्रुप केंद्र परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उप-महानिरीक्षक सुनील जून ने पीएचसी बादशाहपुर की चिकित्सा प्रमुख डॉ. निधि गोगिया, उप-सिविल सर्जन डॉक्टर रश्मि बत्रा, कादरपुर क्षेत्र की एएनएम निर्मला देवी, ग्राम कादरपुर के सरपंच संजीत सहित सीआरपीएफ कैम्प में स्थित कोविड केयर सेंटर की डॉ. कुप्पूस्वामी, सीएमओ डॉ. अमरनाथ, डॉ. बबीता गुप्ता व अन्य स्टाफ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सुनील जून ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के टीम ने सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव के मार्गदर्शन में अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए पूर्ण मनोयोग से जनसेवा का कार्य किया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीआरपीएफ की कोरोना वायरस जांच व टीकाकरण में भरपूर मदद की जिससे हम सफलतापूर्वक कोरोना वायरस का सामना कर सकें।

कार्यक्रम में डॉ. निधि गोगिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानों में सीआरपीएफ कादरपुर की टीम द्वारा भरपूर सहयोग मिलता है जिसके लिए सीआरपीएफ की पूरी टीम व उनके उच्च अधिकारी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर कमांडेंट रजनीश अहलावत सहित अन्य अधिकारीगण व जवान मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें