सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर महंत बजरंग मुनि (mahant bajrang muni) द्वारा अभद्र भाषा का वीडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है। वहीं इस मामले को सियासी दलों से लेकर महिला आयोग तक ने संज्ञान लेते हुए महंत की गिरफ़्तारी की है। महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में जवाब तलब किया है। फिलहाल पुलिस ने महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीतापुर पुलिस ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक बयान में कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें..लैडिंग के दौरान अचानक दो टुकड़ों में बंटा विमान, बंद कराना पड़ा हवाई अड्डा
गौर करने वाली बात है कि जिस दौरान महंत के द्वारा यह बयान दिया जा रहा है उस समय वहां एक पुलिसकर्मी भी दिखाई पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नफरती भाषण वाला यह वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया है। अभद्र भाषा वाले दो मिनट के इस वीडियो को 2 अप्रैल को उस वक्त रिकॉर्ड किया गया जब खैराबाद शहर के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास (mahant bajrang muni) के रूप में पहचाने जाने वाले संत नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर जुलूस निकाल रहे थे। बजरंग मुनि दास को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर किसी हिंदू लड़की को किसी खास समुदाय का आदमी छेड़ता है तो वह खुद उस समुदाय की महिला का रेप करेंगे।
उन्होंने कुछ और आपत्तिजनक कमेंट भी किए। आरोप है कि जब उनकी यात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची तो उन्होंने लाउडस्पीकर पर अभद्र भाषा देना शुरू कर दिया। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा।” अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उत्तर राजीव दीक्षित ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)