रांचीः होटलों में देह व्यापार होने के संदेह में जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कई होटलों पर छापामार की गई है। पुलिस ने होटल और स्टेशन रोड पर खड़ी आठ महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि कोई एजेंट या कस्टमर नहीं पकड़ा गया है। मंगलवार को सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में छापामार बताया गया है कि एसएसपी सुरेंद कुमार झा को सूचना मिल रही थी कि स्टेशन रोड पर देह व्यापार का धंधा बड़ी जोर शोर से चल रहा है।
ये भी पढ़ें..बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसाः खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी, महिला पुलिस पदाधिकारी और चुटिया थाना पुलिस को एक साथ कई होटलों पर संदेह के आधार पर छापेमारी की है। इस दौरान आठ महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की रही है। पुलिस के अनुसार जिन होटलों में छापेमारी हुई, उनमें होटल गणेश, होटल जासमीन, होटल सम्राट, होटल मधुबन, होटल ओम और होटल प्रीत में छापेमारी हुई है। सिटी डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया कि हिरासत में ली गईं महिलाएं में से कुछ बाहर की भी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि वे होटल में अपने निजी काम से पहुंची थीं और सेक्स रैकेट से उनका कोई लेना देना नहीं है। पुलिस को महिलाओं के रैकेट से जुड़े होने का संदेह है। इसलिए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और होटल कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हिरासत में ली गई महिलाओं को महिला थाना में रखा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)