Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमायावती ने लखीमपुर कांड से की छत्तीसगढ़ घटना की तुलना, बोलीं-दोषियों के...

मायावती ने लखीमपुर कांड से की छत्तीसगढ़ घटना की तुलना, बोलीं-दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती छत्तीसगढ़ में वाहन से भीड़ को कुचलने की घटना से बेहद दुखी है। उन्होंने इस घटना की तुलना लखीमपुर खीरी कांड से की साथ करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना अति-दुखद है जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सिंघु बर्डर पर पजांब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बसपा की यह मांग है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे कुछ लोगों को एक कार रौंदते हुए निकल गई। हादसे में एक की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद भीड़ ने पीछा कर कार को रोका और चालक की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें-CSK को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने विपक्षी टीम की…

इस मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर में एक धार्मिक जुलूस पर अनियंत्रित वाहन द्वारा लोगों की कुचले जाने की दुर्घटना में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। छत्तीसगढ़ सरकार से घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपेक्षा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें