Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़भारत पहुंची डेनमार्क की प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति भवन में हुआ जोरदार स्वागत

भारत पहुंची डेनमार्क की प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति भवन में हुआ जोरदार स्वागत

नई दिल्लीः डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन की अगवानी की। वहीं राष्ट्रपति भवन के प्रांगढ़ में आयोजित स्वागत समारोह में मेटे फ्रेडरिक्सन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत को एक करीबी सहयोगी मानते हैं।

ये भी पढ़ें..अफगानिस्तानः नमाज के वक्त हुआ था मस्जिद में बम धमाका, 100 से अधिक लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि मैं इस यात्रा को डेनमार्क-भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक मील के पत्थर के रूप में देखती हूं। राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद फ्रेडरिक्सन ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बाद में उन्होंने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की। बता दें कि डेनमार्म की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आई हुई हैं। वह 9 से 11 अक्टूबर तक भारत दौरे पर रहेंगी। मेटे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी।

ताजमहल और आगरा के किले भी करेंगी दीदार

इसके अलावा मेटे फ्रेडरिक्सन रविवार को ताजमहल और आगरा के किले का भी दीदार करेंगी और इसी के मद्देनजर उस दिन ताजमहल आमजन के लिए दो घंटे तक बंद रहेगा। डेनमार्क की प्रधानमंत्री शनिवार को रात करीब 8 बजे डेनमार्क से सीधे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन अपनी भारत यात्रा के दौरान विचार मंचों, छात्रों एवं नागरिक समाज के लोगों के साथ संवाद भी करेंगी।

भारत की 60 से अधिक कंपनियां डेनमार्क में

गौरतलब है कि भारत के लिए मेटे फ्रेडरिक्सन का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले मार्च से लागू कोरोना प्रतिबंध के बाद भारत का दौरा करने वाली वह पहली राष्ट्राध्यक्ष हैं।दोनों देशों में मजबूत कारोबारी और निवेश संबंध हैं। भारत में डेनमार्क की 200 से अधिक कंपनियां मौजूद हैं, जबकि डेनमार्क में 60 से अधिक भारतीय कंपनियां हैं। दोनों देशों के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी,स्मार्ट सिटी, जल एवं कचरा प्रबंधन, कृषि एवं पशुपालन, डिजिटकलीकरण, पोत क्षेत्र में मजबूत सहयोग है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें