Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशआज से शुरू होगी हीरों की नीलामी, 14.09 कैरेट का हीरा होगा...

आज से शुरू होगी हीरों की नीलामी, 14.09 कैरेट का हीरा होगा आकर्षण का केंद्र

पन्‍नाः मध्‍यप्रदेश के पन्‍ना जिले में वर्ष 2021 की पहली नीलामी सोमवार यानि 15 मार्च से शुरू होने जा रही है जिसमें 14.09 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा आकर्षण का केंद्र रहेगा। उक्त नीलामी की कार्यवाही नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में होगी। 

बताया जा रहा है कि उथली हीरा खदानों से निकले 253.06 कैरेट वजन के 255 हीरों को नीलामी में रखा जाएगा। जब नीलामी के लिए तारीख तय की गई थी तब 214.71 वजन के 189 हीरों को नीलामी में रखा जाना था। साथ ही यह भी तय किया गया था कि नीलामी के पूर्ण 12 मार्च तक जमा होने वाले हीरों को भी नीलामी में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार से 12 मार्च तक जमा हुए हीरों का आंकडा भी नीलामी में शामिल होने वाले अब तक नीलामी में रखे जाने वाले कुछ हीरों की संख्या 255 हो गई है, जबकि इनका वजन 253.06 कैरेट हो गया है। इस बार हीरे की नीलामी का आकर्षण एक दिन पूर्व ही जमा हुआ 14.09 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा होगा। 

बता दें कि इसे कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान से निकाला गया है। इसकी अनुमानित कीमत 70 लाख से एक करोड के बीच हो सकती है। उथली हीरा खदानों के हीरों की नीलामी को लेकर हीरा कार्यालय में पंजीयन का काम शुरू हो गया है। इस बार भी नीलामी में सूरत, मुंबई, वाराणसी सहित देश के कई राज्यों से हीरा कारोबारी फार्मो और व्यापारियों के नीलामी में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें