Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरpolytechnic result 2024 : साठ प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, आजमगढ़ के शुभम अव्वल

polytechnic result 2024 : साठ प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, आजमगढ़ के शुभम अव्वल

लखनऊः Uttar Pradesh Technical Education Council द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक एवं विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं 22 जून से 26 जुलाई के मध्य प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई गईं।

आलोक कुमार ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के निर्देशानुसार इस बार पहली बार डिजिटल मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गई, जिसमें प्रदेश की 150 राजकीय एवं सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थाओं (Government and aided polytechnic institutes) ने प्रतिभाग किया। परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव आलोक कुमार (Alok Kumar) ने दी।

सावित्री बाईफुले के शुभम अव्वल

सेमेस्टर परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 60.06 प्रतिशत रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.24 प्रतिशत रहा। सेमेस्टर परीक्षा में 28.3 प्रतिशत बालक एवं 42 प्रतिशत बालिकाएं सफल रहीं। सचिव अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा जून 2024 में सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलीटेक्निक आजमगढ़ के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एंबिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के आकाश कुमार मौर्य ने 85.74 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी संस्थान के अजय कुमार ने 84.95 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः-बंद होंगे दो वर्षीय पाठ्यक्रम, National Education Policy के तहत नए प्रावधान होंगे लागू

परिषद ने नकद पुरस्कार देने का किया ऐलान

सागर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फिरोजाबाद की छात्रा इकरा खान ने 82.96 प्रतिशत अंकों के साथ वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, प्रयागराज की अंजलि यादव ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च, उन्नाव की मरियम फातिमा ने 82.26 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। परिषद ने मेरिट सूची में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पदक और नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल 284 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर का उल्लेख करने वाले छात्रों को संबंधित विषय में शून्य अंक देने का भी निर्णय लिया गया है। परीक्षा परिणाम तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें