Featured राजस्थान

राजस्थान में सियासी संकट के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS का तबादला, देखें लिस्ट

rajasthan-RAS

जयपुरः गहलोत सरकार ने प्रदेश में सियासी संकट के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 201 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अफसरों के तबादले कर दिए। दशहरा की रात निकाली गई तबादला सूची में मंत्री-विधायकों की डिजायर के आधार पर बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुए हैं। इसमें मंत्री-विधायकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की कोशिश की गई है। तहसीलदार सेवा से प्रमोट होकर RAS बने 20 अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है। बताया जाता हैं कि विभागों में मंत्रियों को उनकी पसंद के अफसर दिए गए हैं। तीन महीने से इस तबादला सूची का प्रतीक्षा थी। कार्मिक विभाग के जॉइंट सैक्रेटरी देवेंद्र कुमार ने तबादला सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें..CM शिंदे की हुंकार, हमारा विद्रोह ‘गद्दारी’ नहीं , हम बालासाहेब की विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी

सूची में रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के सदस्य लालाराम गुगरवाल को उद्योग मंत्री मंत्री शकुंतला रावत का विशिष्ट सहायक (एस.ए.) बनाया गया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के पर्सनल सैक्रेटरी के पद पर अनुराग हरित को लगाया गया है। हरित अलवर के मालाखेड़ा के उपखंड अधिकारी थे। एपीओ चल रहे आरएएस राजेंद्र सिंह को भी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर और जॉइंट सैक्रेटरी के पद पर लगाया गया है। राजस्थान सिविल सर्विसेज अपीलिएट ट्रिब्यूनल जयपुर के रजिस्ट्रार राजेंद्र कुमार वर्मा को एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम हैरिटेज के पद पर पोस्टिंग दी गई है। मूलचन्द को खाली बोर्ड सचिव पद से हटाकर जॉइंट सेक्रेटरी, कृषि और पंचायतीराज विभाग के पद पर लगाया गया है। एपीओ चल रहे ब्रजेश कुमार चांदोलिया को खादी बोर्ड जयपुर का सचिव नियुक्त किया गया है।

एपीओ नारायण सिंह चारण को जिला परिषद नागौर का सीईओ लगाया गया है। टोंक एडीएम परशुराम धानका को दौसा का एडीएम बनाया गया है। एपीओ राजेंद्र सिंह कविया को कार्मिक विभाग में जॉइंट सैक्रेटरी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। डॉ विरेन्द्र सिंह को डीआईजी रजिस्ट्रेशन एंड स्टॉम्प, जयपुर-प्रथम की पोस्ट से हटाकर आरटीओ जयपुर-प्रथम की पोस्ट पर लगाया गया है। रचना भाटिया को माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के एडिशनल डायरेक्टर पद से हटाकर बीकानेर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार बनाया गया है।

बाड़मेर नगर विकास न्याय सचिव शैलेष सुराणा को चित्तौड़गढ़ में एडीएम, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर के डीजीएम सोमदत्त दीक्षित को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग जयपुर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। बूंदी एडीएम करतार सिंह को बूंदी जिला परिषद सीईओ, उदयपुर नगर निगम उपायुक्त अनिल कुमार शर्मा को एडिशनल कमिश्नर-2 टीएडी उदयपुर के पद पर लगाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन को उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग अजमेर, अजमेर में नसीराबाद के उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता-प्रथम को एडीएम अजमेर, जैसलमेर में उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त जब्बर सिंह को एडीएम सीलिंग कोर्ट पाली के पद पर तैनात किया गया है। जेडीए उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव को एडीएम सिटी भीलवाड़ा, जयपुर मुख्यालय कोटपूतली एडीएम जगदीश आर्य को डिप्टी सैक्रेटरी कला संस्कृति विभाग जयपुर पद पर पोस्टिंग मिली है। टोंक के पीपलू उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा को जयपुर में रीको का भू-अवाप्ति अधिकारी लगाया गया है।

विकास राजपुरोहित को डिप्टी सैक्रेट्री कार्मिक विभाग जयपुर पोस्ट से हटाकर नगर विकास न्यास बाड़मेर का सचिव लगाया गया है। उम्मेद सिंह रत्नू को बाड़मेर एडीएम की जगह श्रीगंगानगर का एडीएम विजिलेंस लगाया गया है। नोहर हनुमानगढ़ की उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर को एडीएम जोधपुर सिटी, डॉ गोवधन लाल शर्मा को राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल का सैक्रेटरी और खेल व युवा मामले विभाग के डिप्टी सैक्रेटरी बनाया गया है।

खेमा राम यादव को अल्पसंख्यक आयोग सचिव पद से हटाकर आरएसएलडीसी जयपुर में जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है। जालोर के रानीवाड़ा के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल को एडीएम बाड़मेर, अलवर शहर एडीएम प्रकाश सहारण को जिला आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण अलवर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। रेवेन्यू बोर्ड अजमेर की डिस्टी रजिस्ट्रार दीप्ति शर्मा को पाली जिला परिषद में सीईओ लगाया गया है। एपीओ चल रहे नरेन्द्र सिंह पुरोहित को झालावाड़ जिला परिषद का सीईओ लगाया गया है। जिला रसद अधिकारी जयपुर-द्वितीय प्रतिभा पारीक को निर्वाचन विभाग जयपुर में डिप्टी सैक्रेटरी और जॉइंट चीफ रिटर्निंग ऑफिसर के पद पर पोस्टिंग मिली है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा की उपायुक्त कीर्ति राठौड़ को महिला व बाल विकास विभाग उदयपुर में डिप्टी डायरेक्टर लगाया गया है।

बूंदी के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कोर्ट अमानुल्लाह खान को अजमेर विकास प्राधिकरण में सचिव बनाया गया है। नगर निगम हेरिटेज जयपुर के उपायुक्त मेघराज सिंह मीणा को जेडीए उपायुक्त लगाया गया है। अखिलेश कुमार पीपल को अलवर एडीएम पद से हटाकर भरतपुर नगर निगम कमिश्नर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। कोटा डीटीओ बिरदी चंद गंगवाल को अलवर का डीटीओ लगाया गया है। हेमराज परिड़वाल को उपखंड अधिकारी बूंदी पद से हटाकर खेल विभाग जयपुर में डिप्टी सैक्रेटरी लगाया गया है। जिला रसद अधिकारी जयपुर-प्रथम कुंतल विश्नोई को डिस्टी सैक्रेटरी कृषि-ग्रुप-2 विभाग जयपुर के पद पर पोस्टिंग मिली है। राजेंद्र सिंह-2 को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी मुख्यालय,जयपुर पद की जगह सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर में डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है।

सुरेंद्र सिंह पुरोहित को जोधपुर उपखण्ड अधिकारी पद से हटाकर जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त लगाया गया है। डॉ भास्कर विश्नोई को पाली के जैतारण में उपखण्ड अधिकारी पद से हटाकर जोधपुर शहर का एडीएम सिटी बनाया गया है। भागीरथ राम को नगर निगम जोधपुर उत्तर का उपायुक्त लगाया गया है, पहले वे उपखण्ड अधिकारी शिवगंज सिरोही के पद पर कार्यरत थे। मनोज सोलंकी को उपखण्ड अधिकारी छोटी सरवन बांसवाड़ा से हटाकर जोधपुर विकास प्राधिकरण का उपायुक्त लगाया गया है।

तहसीलदार सेवा से प्रमोट होकर आरएएस बने 20 अफसरों को भी पोस्टिंग दी गई है। इनमें विश्नाराम माली को जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है। सुरेश कुमार राव को नगर निगम जयपुर हेरिटेज में उपायुक्त, कपिल कुमार को सीकर का जिला रसद अधिकारी, गिरधर सिंह को उपखण्ड अधिकारी धौलपुर लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)