Sports IPL 2024

RR vs MI: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में लगाया विकेटों का दोहरा शतक

blog_image_6627752065b98

Yuzvendra Chahal: राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सोमवार को खेले गए IPL 2024 के 38वें मैच में आरआर के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस लीग में ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई भी नहीं कर पाया था। 

दरअसल सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में चहल ने विकटों का दोहरा शतक बना डाला। इसी के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लेकर 200 विकेट की उपलब्धि हासिल की।

बता दें कि चहल ने 2013 में अपना IPL डेब्यू किया था और अपने 153वें मैच में इस मुकाम तक पहुंचे।  चहल ( Yuzvendra Chahal ) आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। आईपीएल में अब तक किसी भी गेंदबाज ने उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। वहीं, उन्होंने इस सीजन में अब 13 विकेट लिए हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। उनके पास पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहने का मौका है।

ये भी पढ़ेंः-RR vs MI Highlights: राजस्थान ने मुंबई को नौ विकेट से धोया, यशस्वी ने ठोका नाबाद शतक


IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ) - 200 
  2. ड्वेन ब्रावो - 183 
  3. पीयूष चावला - 181 
  4. भुवनेश्वर कुमार - 174  
  5. अमित मिश्रा - 173 

राजस्थान ने मुंबई को 9विकेट से हराया

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 179 रन बनाए थे। जिसे राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। यशस्वी 104 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 38 रनों का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रन और नेहाल वढेरा ने 49 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेजाब कुछ खास नहीं कर पाया। राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने पांच विकेट झटके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)