लाइफस्टाइल

Korean beauty Tips: इस रुटीन को फॉलो करके आप भी पा सकते है कोरियन ब्यूटी ग्लो

korean beauty glow

Korean beauty Tips: पिछले कुछ सालों में कोरियन ब्यूटी रूटीन काफी फेमस हुआ है। शीट मास्क, ड्यू मेकअप, ग्लास स्किन कोरियन स्किन केयर रूटीन को एक नए मुकाम तक पहुंचा चुकी है। और अब इंडिया में भी लोग कोरियन ब्यूटी रुटीन को तेजी से अपना रहे है। और खास बात ये है कि, ये रुटीन काफी अच्छे रिजल्ट्स भी दे रहा है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि, कोरियन लोग कौन सी बेसिक चीजों को अपनी ग्लोइंग त्वचा के लिए रूटीन में शामिल करते हैं।

हाइड्रेशन

कोरियन ब्यूटी का सबसे बड़ा सीक्रेट है कि, वो लोग हमेशा हाइड्रेट रहते हैं। वह पानी पीने के साथ साथ कई तरीकों से स्किन को हाइड्रेट रखते है। ज्यादातर कोरियन लोग लाइट क्लींजर से शुरुआत करते है और उसके बाद टोनर और सीरम का भी इस्तेमाल करते है। इसके इस्तेमाल से त्वचा को गहराई से नमी मिलती है।

डबल क्लींजिंग 

 कोरियन ब्यूटी की सबसे खास बात यह है कि वे लोग डबल क्लींजिंग करते हैं जिसमें स्किन को दो बार धोया जाता है। पहली बार टॉक्सिन्स से छुटकारा पाने के लिए ऑयल बेस्ड क्लींजर से धोया जाता है और दूसरी बार मेकअप और सनस्क्रीन हटाने के लिए वॉटर बेस्ड क्लींजर से चेहरे को धोते है।

शीट मास्क

कोरियन ब्यूटी रूटीन में शीट मास्क का काफी महत्व है। स्किन की गहराई से सफाई के लिए वे लोग शीट मास्क का प्रयोग करते है। जो स्किन को डीप नरिश करता है साथ ही स्किन की फ्लेग्जिबिटी में सुधार करता है। 

ये भी पढ़ें..INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द

एंटीऑक्सीडेंट 

 फ्रीरेडिकल्स से लड़ने और स्किन हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए कोरियन लोग ग्रीन टी और विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर तत्वों को डाइट में शामिल करते है। इससे फ्रीरेडिकल्स से लड़ने में मदद मिलती है और ये समय से पहले बूढ़ा होने से रोकते है।

सनस्क्रीन

 कोरियन लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल अपने डेली रुटीन में करते है। इससे न केवल यूवी किरणों से बचाव होची है बल्कि ये समय से पहले बूढ़ा होने से भी रोकता है। इसलिए कोरियन लोग रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)