राजनीति मध्य प्रदेश Featured

INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द

Meera Yadav Nomination Cancelled

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव (Meera Yadav) का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया है। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने फॉर्म पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी सूची में शामिल होने के कारण नामांकन फॉर्म खारिज कर दिया है। नामांकन रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।

इंडी गठबंधन ने सपा की Meera Yadav को बनाया था प्रत्याशी

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से केवल एक खजुराहो सीट इंडी गठबंधन ने सपा को दी है, जहां से सपा ने मीरा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है क्योंकि उन्होंने 'बी फॉर्म' पर हस्ताक्षर नहीं किए थे और 2023 विधानसभा चुनाव मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करने में भी असफल रहे थे। बीजेपी ने खजुराहो से मौजूदा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को मैदान में उतारा है।

नामांकन खारिज होने के बाद मीरा के पति ने कही ये बात

नामांकन खारिज होने के बाद मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव ने कहा कि वह रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे। उन्होंने बताया कि जांच के बाद फॉर्म का सत्यापन किया गया। नियम यह है कि यदि कोई विसंगति है तो उसे ठीक करना रिटर्निंग ऑफिसर का कर्तव्य है, भले ही उम्मीदवार अनपढ़ हो।

उन्होंने यह भी कहा कि गुरुवार तक नामांकन फॉर्म ठीक था लेकिन शुक्रवार को जांच में दो कमियां सामने आयीं। पहला, फॉर्म के साथ लगी वोटर लिस्ट प्रमाणित नहीं है या पुरानी है। दूसरे, हस्ताक्षर दो जगहों पर होने थे लेकिन एक ही जगह पर हस्ताक्षर किये गये हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें 3 अप्रैल तक मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नहीं मिली और इसलिए जो प्रति उपलब्ध थी उसे संलग्न कर दिया।

ये भी पढ़ें..बिहार में बढ़ी महागठबंधन के घटक दलों की संख्या, तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना

इंडी गठबंधन के समझौते के चलते कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा को दे दी थी। नामांकन पत्र जमा करने के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा समेत अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे थे। नामांकन रद्द होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ मजाक है, लोगों के मताधिकार का हनन हो रहा है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, भारतीय गठबंधन और समाजवादी पार्टी इसका विरोध करेगी।

मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कहा है कि अगर हस्ताक्षर नहीं थे तो जांच अधिकारी ने फॉर्म क्यों लिया? इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन चुनाव लड़ने से पहले ही हार चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)