Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसंविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा

संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा

Yogi government gift bus driver conductor

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में संविदा पर काम करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को योगी सरकार ने तोहफा (gift) दिया है। सरकार ने संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों का पारिश्रमिक बढ़ाने का फैसला किया है। 1 दिसंबर से उनके पारिश्रमिक में 14 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की जाएगी। इससे परिवहन निगम की बसों में कार्यरत 30 हजार से अधिक ड्राइवर-कंडक्टरों को फायदा होगा। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

नई दर 1 दिसंबर से लागू होगी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम में कार्यरत चालकों एवं परिचालकों की पारिश्रमिक दरों में संशोधन किया गया है। अब तक 1.75 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जा रहा था, जिसे संशोधन के बाद बढ़ाकर 1.89 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है। नई दर पर देय भुगतान 1 दिसंबर 2023 से लागू होगा।

यह भी पढ़ेंः-सरेआम चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि नोएडा क्षेत्र की शहरी बसों, इसी क्षेत्र की ग्रामीण सेवाओं, एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौशांबी, साहिबाबाद और लोनी डिपो तथा गोरखपुर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी डिपो की ग्रामीण सेवाओं में केवल संविदा चालक ही कार्यरत हैं। सौनौली, सिद्धार्थनगर और महराजगंज बस डिपो के संविदा चालकों और उपनगरीय सेवाओं के चालकों को छोड़कर शेष संविदा चालक-परिचालकों को ही इसका लाभ मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें