खेल Featured

T20 Asia Cup: एशिया कप का शेड्यूल जारी, इस दिन भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

पाकिस्तान

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती है तो क्रिकेट फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर होता है, हो भी क्यों न जब भी ये मैदान पर होती है मुकाबला इतना रोचक हो जाता है कि आखिरी ओवर तक कौन सी टीम जीतेगी बताना मुश्किल हो जाता है। फिर चाहे वो मैच पुरुष टीम का हो या महिला महिला टीम का। इस बीच एसीसी ने महिला एशिया कप 2022 (Asia Cup) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें..Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बता दें कि महिला एशिया कप 2012 (Asia Cup) से ही टी 20 प्रारूप में खेला जाता रहा है। हालांकि 2012 के संस्करण में आठ टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया था, पिछले दो संस्करण (2016 और 2018) में कम टीमें थीं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमों में छह बार का विजेता भारत, मेजबान बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई शामिल हैं, जिन्होंने क्वालीफाइंग इवेंट - एसीसी महिला टी 20 चैम्पियनशिप के माध्यम से टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को ट्विटर पर पूरे कार्यक्रम की घोषणा की। शाह ने ट्वीट किया, “मुझे महिला एशिया कप 2022 के 8वें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, कुछ अद्भुत मैचों के लिए तैयार हो जाएं और महिलाओं को 1 अक्टूबर से इतिहास रचते हुए देखें।”

7 अक्टूबर को भारत-पाक भिड़ंत

एशिया कप की शुरूआत 1 अक्टूबर से हो रही है और पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश का सामना थाईलैंड से होगा। भारतीय टीम भी इसी दिन अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका का सामना करेगी। इसके बाद 7 अक्टूबर को 'हाई-वोल्टेज' मुकाबला खेला जाएगा, जब भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की महिला टीमें आपस में भिड़ेंगी। जबकि आठ अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश से उसकी भिड़ंत होगी। फिर 10 अक्टूबर को थाइलैंड से मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में छह मैच खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

https://twitter.com/JayShah/status/1572239582833541128?s=20&t=P1mhX9nAohglYKTestt5YA

बांग्लादेश करेगा मेजबानी

बता दें कि 2018 के बाद पहली बार, बांग्लादेश महिला मैचों की मेजबानी करेगा, सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। मेजबान बांग्लादेश भी गत चैंपियन हैं। पिछली बार 2018 में बांग्लादेशी टीम ने फाइनल में छह बार के चैंपियन भारत को हराया था। इसके बाद का 2020 संस्करण कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)