बिहार

सीएम नीतीश बोले, पिछड़ा और अति पिछड़ा के आरक्षण को खत्म करने की योजना बना रहे थे तेजस्वी

nitish-kumar

अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो ये लोग सब कुछ खत्म करना चाहते थे। वे पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करने की योजना बना रहे थे।

RJD पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया। शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर सभी चीजों में प्राथमिकता के आधार पर सुधार किया गया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब उनके पिता और मां को मौका मिला तो उन्होंने कोई काम नहीं किया। अब वे लोगों को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक राज्य सरकार ने 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए साथ काम किया। 2020 के बाद 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य था।

ये भी पढ़ेंः-बिहार-यूपी से आकर रहते हो.. वोट नहीं दिया तो काट देंगे पानी का कनेक्शन, TMC विधायक की खुली धमकी

उन्होंने कहा कि चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी है। एक लाख का काम पूरा होने वाला है और 3 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने सारा काम किया और वे फिर बात करेंगे। हमने कहा है कि हमने यह किया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, उन्होंने क्या काम किया? हमने भाजपा के साथ मिलकर बिजली, नल का जल, शौचालय, हर गली में पक्की नाली और सात निश्चय योजना के तहत सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये।

बिना नाम लिए लालू यादव पर बोला हमला

इससे पहले खगड़िया में एलजेपी के राम विलास परचुटी प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू परिवार सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचता है। जबकि मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। न तो मैंने अपने परिवार को आगे बढ़ाया और न ही प्रधानमंत्री ने अपने परिवार को आगे बढ़ाया।

चुनावी जनसभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)