क्राइम

अवैध संबंध की खौफनाक कहानी, प्रेमी संग पत्नी ने उतारा पति को मौत के घाट, 3 टुकड़ों में फेंका शव

Nawada Crime: नवादा में रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक पत्नी ने अपने पति की टुकड़ों में काटकर हत्या करवा दी। इस घटना को पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के प्यार में पड़कर अंजाम दिया। बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए सदर एसटीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि 12 मार्च को नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव में रोह थाने के सुनील रजक की पत्नी ने अपने ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि मेरे पति सुनील। रजक 09 मार्च 24 से लापता है। तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए रोह थाना पुलिस ने 12 मार्च को एक अज्ञात शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा अस्पताल भेज दिया।

तीन टुकड़ों में काटा शव

मृतक की पत्नी सरिता देवी द्वारा थाने में दिये गये आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनैला गांव की झाड़ियों से तीन टुकड़ों में कटा और बोरे में बंधा मृतक का शव बरामद कर लिया। मृतक की पत्नी और अनैला गांव के लोगों ने उसकी पहचान सुनील रजक के रूप में की। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान के आधार पर रोह थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें-बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, इस फायर ब्रांड नेता को नहीं मिली जगह

मुबंई जाने की पत्नी ने की जिद

नवादा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जांच में सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी का रोह बाजार के रजनीश विश्वकर्मा और मुंबई के सुजीत सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था। रजनीश विश्वकर्मा और सुजीत सिंह दोनों पहले मुंबई में एक साथ काम करते थे और अच्छे दोस्त भी थे। इन दोनों का अवैध संबंध सरिता देवी से था। जब सुनील को उनके अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच सरिता ने सुनील से मुंबई जाकर रहने की जिद की लेकिन सुनील नहीं माना। 09 मार्च को मौका पाकर सरिता, रजनीश विश्वकर्मा और सुजीत सिंह के साथ मिलकर अनैला स्थित रजनीश विश्वकर्मा की दुकान पर ले गयी और सुनील रजक की गला रेत कर हत्या कर दी। अगले दिन दोनों ने शव के दोनों हाथ-पैर काट कर अलग-अलग बोरे में बांध दिया और रात में अनैला के रास्ते नहर की झाड़ी में फेंक दिया।

लापता होने की दी सूचना

अगले दिन सुबह सरिता ने थाने में सुनील के लापता होने की सूचना दी। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई में रह रहे सुजीत को नवादा पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया और नवादा ले आयी। सुजीत, सरिता व अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)