लखनऊः सर्दी के सीजन में पहली बारिश की वजह से मौसम में परिवर्तन दिखा। रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह से बादलों की आवाजाही बनी हुई है। सुबह शहर के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 जनवरी तक हल्की बारिश के आसार है। राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत पूरे प्रदेश में रविवार को हुई बारिश के बाद सर्दी का कहर फिर से बढ़ गया। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। रविवार को कई जनपदों में तीन मिमी. तक वर्षा दर्ज की गयी।
मौसम विभाग के मुताबिक 28 जनवरी तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 28 जनवरी तक कई जनपदों में रूक-रूक कर बारिश होगी जिससे पारा भी नीचे आएगा। सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार 26 जनवरी तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। 28 जनवरी तक आसमान में बादल और बारिश का दौर भी जारी रहेगा। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जिससे एक बार फिर ठंड का कहर बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 24 से 21 डिग्री सेल्सियस हो गया था। रात के तापमान में भी वृद्धि हुई। पारा 6.8 डिग्री से बढ़कर 07.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
ये भी पढ़ें..Lonar Lake: रहस्यों से भरी है यह झील, अकबर भी पीते…
बदली और बारिश के इस मौसम में रात के तापमान में तो वृद्धि हो सकती है, लेकिन दिन का पारा कम हो सकता है। तापमान के इस उतार-चढ़ाव का असर फसलों पर भी पड़ सकता है। दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 23 जनवरी से पांच दिन तक कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश का अनुमान अभी भी लगाया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश से गेहूं की फसल को राहत मिलेगी। वहीं यदि बारिश ज्यादा होगी ता आलू और मटर की खेती को नुकसान हो सकता है।
(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)